के. के पाठक और बीपीएससी के शिक्षक नियुक्ति के बीच जंग जारी .. जानिए क्या है पूरा मामला ?
PATNA NBL: बिहार का शिक्षा विभाग में जब से एसीएस के पद पर केके पाठक की नियुक्ति की गई है। तब से यह विभाग लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पहले एसीएस ने अपने शिक्षा मंत्री से पंगा लिया। फिर राजभवन के कार्य क्षेत्र में दखल देने की कोशिश की। अब 1.70 लाख शिक्षक पदों की नियुक्ति की परीक्षा लेने वाले बीपीएससी से भी उन्होंने पंगा मोल ले लिया है।
बीपीएससी द्वारा सभी जिलों में शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का सत्यापन किया जा रहा है। जिसके लिए आयोग ने शिक्षकों और विभाग के कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया है। बीपीएससी के इसी निर्देश को लेकर अब शिक्षा विभाग ने नाराजगी जाहिर कर दी है। शिक्षा विभाग ने बीपीएससी को लिखे लेटर में सीधे-सीधे इस बात पर अपनी आपत्ती जाहिर कर दी है और कहा है कि यह किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है और न ही यह शिक्षा हित में है।