भारतीय राजनीति का आजाद शत्रु थे अटल बिहारी बाजपेई ,सभी धर्मों के लेके चलाने वाले --मुकेश सहनी .. क्या है रणनीति ?
PATNA : देश की राजनीति में जो स्थान पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई का है, वह स्थान बहुत ही कम नेताओं को नसीब हुआ है। अटल जी राज धर्म का पालन करने वाले और सबको साथ लेकर चलने वाले नेता थे। यही कारण है कि उनके उनका कोई भी विरोधी नहीं हुआ। इसी कारण से उनको भारतीय राजनीति का आजाद शत्रु भी कहा जाता है।