आरा : एक्सपायरी सुई देने से छात्रा की मौत, मेडिकल स्टोर संचालक फरार...
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर मोहल्ले में मंगलवार की दोपहर एक्सपायरी सुई देने से एक स्नातक की छात्रा की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृत छात्रा रोहतास जिला के कच्छवां थाना क्षेत्र के दनवार गांव निवासी विश्राम कुमार पंडित की 19 वर्षीया पुत्री अंजली कुमारी है। वर्तमान में सर्वोदय नगर में परिवार के साथ रहती थी। मृत छात्रा की चचेरी बहन प्रीति कुमारी ने जीरो माइल पेट्रोल पंप स्थित निजी मेडिकल स्टोर संचालक पर एक्सपायरी सुई देने के कारण अपनी बहन के मौत होने का आरोप लगाया है।
मृत छात्रा की चचेरी बहन प्रीति कुमारी ने बताया कि उसे निमोनिया हो गया था। जिसके कारण उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और वह हाफ रही थी। तभी उसकी मम्मी जीरो माइल स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक निजी मेडिकल स्टोर पर ले गई। जहां पर मेडिकल स्टोर संचालक के द्वारा उसे एक्सपायरी सुई दे दी गई। सुई देते ही उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई और मुंह से झाग फेंकने लगी।
तभी मेडिकल स्टोर संचालक अपना मेडिकल बंद मौके से फरार हो गया। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस घर ले गए।