भोजपुर के नौ पुलिस ओपी थाने के रूप में जल्द होंगे अपग्रेड, मुख्यालय को भेजा गया प्रस्ताव...

भोजपुर के नौ पुलिस ओपी थाने के रूप में जल्द होंगे अपग्रेड, मुख्यालय को भेजा गया प्रस्ताव...

आरा : भोजपुर जिले में बहुत जल्द नौ पुलिस ओपी थाने के रूप में अपग्रेड हो जाएंगे। इसे लेकर एसपी प्रमोद कुमार ने मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है। बढ़ती आबादी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने भी प्रस्ताव मांगा था। ओपी के थानों में अपग्रेड होने के बाद यहां प्राथमिकी तो दर्ज होगी ही, पुलिसकर्मियों की संख्या व संसाधन भी बढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा डायल 112 को भी इन थानों से टैग किए जाने की योजना है।

भोजपुर जिले के जिन नौ पुलिस ओपी को थाना के रूप में अपग्रेड करने का प्रस्ताव भेजा गया है, उसमें धोबहां गोधा, करनामेपुर सिन्हा, कृष्णागढ़, बहोरनपुर खवासपुर, बबुरा एवं गजराजगंज ओपी का नाम शामिल है। इसमें चार ओपी ऐसे है जिनका केस बड़हरा थाने में फिलहाल दर्ज होता है। पुलिस ओपी के थाना के रूप में अपग्रेड होने के बाद दूरी भी कम होगी। इससे क्षेत्र के लोगों को बहुत हद तक सहुलियत भी मिलेगी। वर्तमान में जिले में करीब 27 थाना एवं 10 ओपी है।

इसमें हसनबाजार ओपी पूर्व में ही सशर्त थाना के रूप में अपग्रेड हो चुका है। हाल के दिनों में साइबर थाना के अलावा गिधा ओपी एवं बबुरा पुलिस ओपी का सृजन हुआ है। हालांकि, भवन के अभाव में बबुरा ओपी बेहतर रूप से काम नहीं कर पा रहा है।

यात्री शेड, समुदायिक भवन व किराए में चल रहे ओपी...

जिले में वर्तमान में पुलिस ओपी यात्री शेड़, समुदायिक भवन एवं किराए के भवन में चल रहा है। मुख्यालय ने इन सभी के लिए जमीन सहित थाना के रूप में अपग्रेड करने के लिए प्रस्ताव मांगा था। जिसके आधार पर जिले से प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। धोबहा ओपी यात्री शेड, कृष्णागढ़ किराए के भवन एवं खवासपुर ओपी समुदायिक भवन में चल रहा है। करनामेपुर व बहोरनपुर ओपी की भी कमोवेश यहीं स्थिति है। हसनबाजार व करनामेपुर ओपी के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है।

जिले में नौ पुलिस ओपी को थाना के रूप में अपग्रेड करने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है। थाना के रूप में अपग्रेड होने के बाद वहां पर प्राथमिकी भी दर्ज हो सकेगी। 

प्रमोद कुमार, एसपी भोजपुर