लालू ने ट्वीट कर किया पीएम मोदी पर हमला ,बोले नए संविधान बनाने की कर रहे कोशिश .. क्या है रणनीति ?
NBL PATNA : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले लालू प्रसाद यादव इन दिनों खूब गर्म हो रहे हैं. लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले लालू यादव अपने पुराने अंदाज में लौट आए हैं. लालू यादव इन दिनों सोशल मीडिया के अलावा पत्रकारों से बात करते समय सीधे नरेंद्र मोदी को टारगेट करते दिख रहे है. लालू यादव ट्वीट कर मोदी पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिए है.
बता दें कि लालू प्रसाद यादव नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि ” प्रधानमंत्री मोदी का कोई आर्थिक सलाहकार है विवेक देवरॉय . वह बाबा साहेब के संविधान की जगह नया संविधान बनाने की वकालत कर रहा है. क्या प्रधानमंत्री के मर्जी से यह सब कहा और लिखा जा रहा है ? संवैधानिक संस्थाओं को समाप्त करने पर तुली मोदी सरकार अब संविधान पर हमला कर सीधा संविधान ही समाप्त करने के बाद करने में लगे हैं.”
वहीं बिहार में नीतीश और तेजस्वी की बात करें तो यह दोनों भी लगातार मोदी को घेरने में लगे हैं. वहीं लालू यादव एक कदम आगे बढ़कर अपनी तमाम नेताओं को संभालने में लगे हैं. बता दें कि इंडिया गठबंधन का तीसरा बैठक महाराष्ट्र में होना है जिसमें इंडिया का संयोजक का चेहरा कौन होगा इसपर मोहर लगेगी . हालांकि इस बैठक से राजनीति में हलचल मची हुई है. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम पार्टियों में जोर शोर से तैयारी शुरू हो गई है . तो वहीं विपक्ष की सभी पार्टियां मोदी को सत्ता से हटाने में लगे है .