23 जून की होने वाली विपक्षी एकता का रुझान आने लगा सामने ---कई दिग्गज का आने का शीलशिला आज से शुरू .. क्या है रणनीति ?

23 जून की होने वाली विपक्षी एकता का रुझान आने लगा सामने ---कई दिग्गज का आने का शीलशिला आज से शुरू  .. क्या है रणनीति ?
23 जून की होने वाली विपक्षी एकता का रुझान आने लगा सामने ---कई दिग्गज का आने का शीलशिला आज से शुरू  .. क्या है रणनीति ?

 NBL PATNA :केंद्र से भाजपा की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ शुक्रवार को होनेवाले विपक्षी एकता की पहली बैठक के लिए आज से राजनीति के दिग्गजों का आज से पटना आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 17 पार्टियों की इस बैठक में पार्टियां खुद की खातिर न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय कर सकती हैं। बातचीत की खास लाइन, भाजपा व उसके सहयोगियों के खिलाफ संयुक्त विपक्ष का एक ही उम्मीदवार देने की होगी; ‘भाजपा हराओ’ का संकल्प पारित होगा।

बैठक, मुख्यमंत्री आवास में होनी है। जिसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, भाकपा महासचिव डी.राजा तथा भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य गुरुवार को आएंगे। राजकीय अतिथिशाला में रुकेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ कांग्रेसी राहुल गांधी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एनसीपी के मुखिया शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस के प्रधान फारूख अब्दुल्ला, शिव सेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी आदि 23 जून को आएंगे। जदयू व राजद के नेता, मेजबान की भूमिका में होंगे।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सीएम नीतीश कुमार से मिले। उनका हाल-चाल जाना। नीतीश, स्वास्थ्य कारणों से मंगलवार को तमिलनाडु नहीं जा पाए थे। दोनों के बीच 23 जून की बैठक पर भी बातचीत हुई।

बैठक से पहले ही दिल्ली के सीएम ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है जिस तरह केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ जाकर दिल्ली सरकार के अधिकार छिने हैं,उस अध्यादेश के खिलाफ सबसे पहले चर्चा होनी चाहिए।  इससे पहले केजरीवाल ने विपक्षी दलाें काे चिट्ठी लिखकर इस मुद्दे पर अपना रुख साफ करने काे कहा है। कहा-वह दिन दूर नहीं जब पीएम 33 राज्यपालों के माध्यम से राज्य सरकारें चलाएंगे।   वहीं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के बिहार आगमन को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आ रहे हैं।

 बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.अखिलेश प्रसाद सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया। एनसीपी पवार के आगमन को ले उत्साहित है। भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय के मुताबिक, डी.राजा 24 जून को राज्य कार्यकारिणी की बैठक में भी भाग लेंगे।