किडनैप और गैंगरेप के नाम पर फ्रॉडों का आ रहा है कॉल, बाहर पढ़ रहे छात्र के परिजनो को बनाया जा रहा है निशाना...
आरा : अगर आपके पास किसी तरह के फर्जी कॉल आते हैं तो आपको बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि अगर आप सावधान नहीं रहे तो आपको काफी आर्थिक नुकसान पड़ सकता है क्योंकि कुछ लोग फर्जी कॉल करके आपको आसानी से फसाकर बैंक डिटेल लेकर आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं। साइबर लुटेरे की एक कॉल आपकी जिन्दगी बर्बाद कर सकता है। इसलिए आपके पास जब भी फेक कॉल आए तो आप सतर्क अवश्य रहे।
इन दिनों फ्रॉडों द्वारा नया तरीका अपनाया जा है। पहले वेरीफाई के नाम पर ओटीपी मांग कर खाता से पैसा उड़ाया जाता था। लेकिन, अब नया तरीका गैंगरेप और किडनैप के नाम पर फ्रॉड कॉल आ रहे हैं। इसको लेकर बाहर रहकर पढ़ रहे बच्चे का परिवार परेशान हो गये हैं। इस दौरान उधर से बच्चे का रुलाई का भी आवाज आने से परिजन चिंतित हो जा रहे हैं।
कोटा, दिल्ली सहित कई जगहों पर पढ़ रहे बच्चे के परिवार को कॉल आ रहा है कि आपका बच्चा एक युवती का गैंगरेप में पकड़ा गया, हम थाना से बोल रहे हैं। या उधर से बोला जा रहा है को आपके बच्चे को किडनैप कर लिया गया है। बच्चे का भी रुलाई वाला आवाज आता है। इससे परिजन हकीकत समझ कर छोड़ने का आग्रह करते हैं। इसी बीच कुछ लोग पैसा भी भेज देते हैं।
बिहिया में कई बड़े व्यापारी के पुत्र बाहर रहकर पढ़ते हैं। लेकिन अंजान कॉल कर पुत्र का गैंगरेप में होने के बात कह कर रफा-दफा करने का बात किया जा रहा है। पीड़ितों का कहना है कि कॉल आने पर कुछ समय के लिए हम दंग हो गये। लेकिन जब हम कुछ कहना चाहते हैं, कहने नहीं दिया जाता है। इसीबीच पैसा भेज देते हैं। इसके बाद न तो कॉल लगता है न ही मैसेज जाता है। कुछ दिन पहले शहर के एक बड़े अस्पताल के स्टॉफ को करीब चार पांच बार कॉल आया और बोला गया की आपके बच्ची को किडनैप कर लिया गया है। लेकिन जब इधर से कॉल किया जा रहा था तो उस नंबर पर कॉल नहीं लगा।
फ्रॉड कॉल मामले में मोबाइल पर बारह नंबर से कॉल आ रहा है। इसमें लोग तुरंत फोन रिसीव कर लेते हैं। जब फोन कटने के बाद कॉल देखने पर बारह डिजिट देखकर दंग हो जाते हैं। फिर व्हाट्सएप कॉल भी किया जाता है, लेकिन इधर से कॉल करने पर नहीं लगता है।