लालू यादव अचानक दिल्ली हुए रवाना ,सियासी चर्चा हुआ शुरू .. जानिए क्या बोले लालू ?

लालू यादव  अचानक दिल्ली हुए रवाना ,सियासी चर्चा हुआ शुरू .. जानिए क्या बोले लालू ?
लालू यादव  अचानक दिल्ली हुए रवाना ,सियासी चर्चा हुआ शुरू .. जानिए क्या बोले लालू ?

NBL PATNA :राजद सुप्रीमो लालू यादव गुरुवार को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. उनका दिल्ली जाने के कार्यक्रम उनके स्वास्थ्य से जुड़ा मामला बताया जा रहा है. लालू यादव ने दिल्ली रवाना होने के पूर्व कहा कि वे ब्लड टेस्ट सहित कुछ अन्य हेल्थ चेकअप के लिए जा रहे  है. वहां से फिर वे पटना आएंगे और उसके बाद बेंगलुरु जाएंगे. बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक होगी उसमे लालू यादव ने खुद के शामिल होने की बात कही. लालू ने कहा कि वे दिल्ली से पटना आकर बेंगलुरु जाएंगे और फिर नरेंद्र मोदी की विदाई होगी.


दरअसल, सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद लालू यादव जब भारत लौटे थे तब भी वे कई सप्ताह तक दिल्ली में रुके हुए थे. हालंकि कुछ सप्ताह से लालू पटना में थे और 23 जून को हुई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए थे. उस दौरान उन्होंने कहा था कि वे पूरी तरह से फिट हो गए हैं. लालू यादव कई महीनों के बाद 23 जून को किसी बैठक में शामिल हुए थे. वहीं एक दिन पहले ही लालू यादव ने राजद के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पटना में पार्टी ऑफिस में झंडोतोलन किया था. उस दौरान भी वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव भाजपा को हराएंगे और नरेंद्र मोदी को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर विपक्ष के नेताओं की पटना में बैठक हुई थी. उसी का अगला चरण बेंगलुरु में होना है. स्वास्थ्य कारणों से इस बैठक में लालू यादव के शामिल होने पर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. लेकिन अब लालू यादव ने खुद घोषणा की है कि वे बेंगलुरु की बैठक में जाएंगे. इतना ही नहीं अपने अनोखे अंदाज के लिए प्रसिद्ध लालू ने उसी शैली में दोहराया कि नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकने के लिए विपक्ष तैयार है

: हालांकि लालू यादव ने यह नहीं बताया कि उनके वापस पटना लौटने का कब प्लान है. उन्होंने संकेत दिए कि बेंगलुरु जाने के लिए वे पटना वापस आएंगे और यहीं से विपक्ष की अगली बैठक में जाएंगे. ऐसे में ऐसी संभावना जताई जा रही है कि लालू यादव और उनके पुत्र तथा बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक साथ बेंगलुरु जा सकते हैं. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल रह सकते है