तेजस्वी यादव की बढ़ी मुसीबत ,कोर्ट में सुनवाई आज .. जानिए क्या है पूरा मामला ?

तेजस्वी यादव की बढ़ी मुसीबत ,कोर्ट में सुनवाई आज .. जानिए क्या है पूरा मामला ?
तेजस्वी यादव की बढ़ी मुसीबत ,कोर्ट में सुनवाई आज .. जानिए क्या है पूरा मामला ?

 NBL PATNA :नई दिल्ली बिहार से जुड़े दो बड़े मामलों की सुनवाई होनी है और दोनों ही बिहार के बड़े राजनीतिक परिवार से जुड़ी है। जहां एक तरफ आनंद मोहन की रिहाई को लेकर उच्चतम न्यायालय में आज सुनवाई है। वहीं दूसरा बड़ा मामला लालू परिवार से जुड़ा है। जिनके खिलाफ लैंड फॉर जॉब्स मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर CBI की ओर से दायर चार्जशीट पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई होगी। इस मामले में CBI में 3 जुलाई को तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।


सुनवाई के दौरान आज CBI और तेजस्वी के वकील अपना-अपना पक्ष रखेंगे। सुनवाई के दौरा: न ये तय होगा कि चार्जशीट एक्सेप्टबल है या नहीं। जानकारी के मुताबिक, अगर कोर्ट तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट एक्सेप्ट कर लेती है तो मुसीबतें बढ़ सकती है। उन्हें इस मामले में जमानत लेनी पड़ेगी।

 बता दें कि कुछ दिन पहले नई दिल्ली में लालू परिवार के छह करोड़ की संपत्ति को सीज किया गया था। ऐसे में अगर आज सुनवाई में कोर्ट उनके खिलाफ कोई बड़ा आदेश देती है तो उसका असर बिहार की राजनीति पर पड़ेगा और विपक्ष फिर से नीतीश सरकार पर तेजस्वी को कुर्सी से हटाने की मांग कर सकता है।

 लैंड फॉर जॉब्स केस में CBI ने तेजस्वी यादव से दिल्ली में 11 अप्रैल को 8 घंटे पूछताछ की गई थी। CBI ने तेजस्वी से दो शिफ्ट में करीब आठ घंटे तक अलग-अलग सवालों के जवाब पूछे थे। तेजस्वी CBI के समन को रद्द करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट भी पहुंचे थे। कोर्ट ने डिप्टी CM की CBI के समन को रद्द करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था।

 तब CBI ने कोर्ट में कहा कि था कि फिलहाल तेजस्वी यादव को गिरफ्तार नहीं करना है। इस दौरान CBI ने तेजस्वी यादव से कुछ दस्तावेज दिखाकर उसकी पुष्टि भी की थी। तब पूछताछ के बाद तेजस्वी ने कहा था कि जब भी जांच हुई है हमने सहयोग किया है और जो सवाल किए गए उसके हमने जवाब दिए।