आरा : छापेमारी करने गई पुलिस टीम से धक्का मुक्की कर पुलिस गिरफ्त से गिरफ्तार आरोपितों को छुड़ाया...
आरा : अजीमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में बुधवार की देर रात छापेमारी करने गई पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर दो गिरफ्तार आरोपितों को छुड़ा लिया गया। इसे लेकर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी की गई है। जिसमें पूर्व मुखिया रिंकू सिंह समेत भोले सिंह, रिंकी सिंह, छोटू सिंह उर्फ युवराज, मनीष सिंह, डब्लू सिंह, धीरज सिंह, रवि रंजन सिंह उर्फ भोटू, बबलू सिंह, पंकज कुमार एवं सुमन कुमार समेत 11 को नामजद एवं 10-15 अज्ञात को आरोपित किया गया है।
सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने एवं आरोपितों को छुड़ाने समेत अन्य गंभीर आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार अनुसा 27 दिसंबर की देर रात करीब एक बजे छापेमारी में निकली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हत्या में फरार आरोपित बड़गांव गांव निवासी छोटू सिंह उर्फ युवराज उर्फ करिया दूसरे कांड में आरोपित डब्लू सिंह के घर पर है।
इस दौरान टीम ने बड़गांव गांव निवासी डब्लू सिंह के घर छापेमारी की इस दौरान टीम ने दोनों को धर दबोचा। आरोप है कि पड़ोसी रविरंजन उर्फ भोदू एवं बबलू सिंह आकर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर दोनों को छुड़ा लिए। पीछा करने पर दोनों आरोपित पूर्व मुखिया रिंकू सिंह के दालान में घूस कर छिप गए। आरोप है कि पूर्व मुखिया के उकसाने पर अन्य समर्थक जुट गए और पुलिस के साथ गाली-गलौज एवं धक्का-मुक्की कर दोनों गिरफ्तार आरोपितों को बचा लिए।
आरोपितों के पूर्व के अपराधिक इतिहास का भी जिक्र प्राथमिकी में किए जाने की बात सामने आ रही है। दूसरी और पूर्व मुखिया समर्थकों ने पुलिस पर केस में षड्यंत्र के तहत फंसाए जाने का आरोप लगाया गया है।