AIMIM के विधायक के घर से निकर चार दर्जन से अधिक सांप ---जानिए पूरा मामला ?

AIMIM के विधायक के घर से निकर चार दर्जन से अधिक सांप ---जानिए पूरा मामला ?
AIMIM के विधायक के घर से निकर चार दर्जन से अधिक सांप ---जानिए पूरा मामला ?

NBL PATNA : बिहार में फिर एकबार चार दर्जन से अधिक सांप एक घर से निकले हैं. इस बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक व पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के किशनगंज स्थित आवास से बड़ी संख्या में सांप निकले हैं. सांप निकलने का सिलसिला इस घर में दो दिनों से चल रहा है. पहले करीब 10 सांप निकले और उसके बाद जब सपेरे को बुलाया गया तो दर्जनों सांप बाहर निकाले गये. वहीं करीब 30 से अधिक और सांपों के छिपे होने की आशंका सपेरे ने जताई.

बिहार में असुद्दीन ओवैसी की पार्टी के एकमात्र विधायक व AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार वो किसी राजनीतिक बयान या हलचल की वजह से नहीं बल्कि कोबरा सांप की वजह से चर्चे में हैं. दरअसल, उनके घर के अंदर से कुछ सांप के बच्चे निकले. उन्होंने सपेरे को बुलवाया और रेस्क्यू करवा लिया. कोचाधामन प्रखंड के मौधो अहमदनगर स्थित विधायक के आवास पर सांप मिलने का सिलसिला फिर भी नहीं थमा.

सांपों के रेस्क्यू के लिए जिस सपेरे को बुलाया गया वो खुद कई कारणों से दंग है. सेपरा शाबिर ने कहा कि दस सांप एक दिन पहले निकला था. अब हमें बुलाया गया रेस्क्यू करने तो अबतक एक दर्जन से अधिक सांप निकाल चुके हैं. इसमें कुछ मरे हुए भी हैं. ये सब कोबरा के बच्चे हैं. सपेरे ने कहा कि हमें पूरी संभावना है कि टाइल्स के अंदर अभी 35 से अधिक बच्चे हैं.