सांसद मनोज झा ने बीजेपी को चेताया ,हमारी सरकार आएगी फिर सब जाएंगे .. क्या है पूरा मामला ?
NBL PATNA :जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू प्रसाद और उनके परिजनों के नाम की संपत्ति जब्त किए जाने पर बिहार की सियासत का तापमान बढ़ चला है। सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जिस तरह से लालू प्रसाद, तेजस्वी प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से अर्जित कई संपत्तियों को जब्त किया. इसके बाद राजद नेताओं में गुस्सा नजर आने लगा है। इस कार्रवाई को लेकर राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भाजपा के खिलाफ जमकर हमला बोला. मनोज झा ने कहा कि संपत्ति अटैच करने से भाजपा को कुछ हासिल नहीं होगा.
उन्होंने एक बार फिर से अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी सरकार आने के बाद वह भी जाएंगे और उनके आका भी जाएंगे। इस दौरान ईडी चीफ की नियुक्ति को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यही कारण है मोदी सरकार इन्हें ही नियुक्त करने पर जोर दे रही थी। राजद नेता ने कहा कि इंडिया नाम का जो समूह इक्कठा हुआ है, वे इसको किसी भी प्रकार से अव्यवस्थित करना चाहते हैं, लेकिन अब रथ का पहिया पलट चुका है।
मनोज झा ने कहा कि आपके पास मात्र 45 दिन है, हमें पता है कि 45 दिनों में बिहार और प. बंगाल के गली- गली में जाएंगे, लेकिन सिवा इसके कि पांच करोड़ - छह करोड़ के नैरेटिव गढ़ने के अलावा शून्य बंटा सिफर ही हाथ आने वाला है. सब कुछ लोग देख रहे हैं. एक लक्ष्मण रेखा है, जैसे ही उसे लांघा, हम कौन सी रेखाएं लांघेंगे शायद आपको पता नहीं.
उधर भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर लालू प्रसाद को भ्रष्टाचार का कर्णधार बताया. उन्होंने कहा है कि पूरा परिवार भ्रष्टाचार में डूबा है. जनता 2019 के संसदीय चुनाव में जीरो पर आउट कर चुकी है. अब 2024 में राजद नेतृत्व वाले महागठबंधन का खाता भी नहीं खुलेगा. जनता जान चुकी है कि नौकरी के बदले जमीन घोटाला में पूरा परिवार लिप्त है