आरा : पूजा में डीजे बजाना पड़ेगा महंगा, जान लीजिए पूरी खबर...

आरा : पूजा में डीजे बजाना पड़ेगा महंगा, जान लीजिए पूरी खबर...

आरा : भोजपुर जिले में आगामी पर्व-त्योहार के अवसर पर डीजे साउंड बजाने पर पाबंदी रहेगी। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का आपत्तिजनक वीडियो और रील बनाकर पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नियम का उल्लंघन करने वाले डीजे मालिक और पूजा संचालक के ऊपर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी पूजा पंडाल में अश्लील गीत बजाना बिल्कुल वर्जित है। नियम का उल्लंघन करने वाले पूजा कमेटियों के खिलाफ शख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसे लेकर एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से निर्देश जारी किया गया है। कहा गया है कि जुलूस में डीजे पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। वहीं पूजा समितियों से भी जुलूस व अन्य कार्यक्रम में डीजे बजाने से परहेज करने का अनुरोध किया गया है। एसपी द्वारा विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गयी है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आगामी पर्व-त्योहार को लेकर सभी डीजे मालिक को निर्देशित किया जाता है कि जुलूस में डीजे प्रतिबंधित रहेगा। आयोजक और पूजा समितियों से अनुरोध है कि अपने जुलूस या अन्य कार्यक्रम में डीजे शामिल नहीं करें। इसका उल्लंघन करने वाले डीजे मालिक के साथ आयोजक पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अश्लील और भड़काऊ गाना बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लोगों की सुविधा के लिए भोजपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर 06182-233302 जारी किया गया है।