काँग्रेस के विधायक मंत्री बनने को है बेचैन ,लगा रहे दिल्ली का चक्कर ,नीतीश को नहीं पड़ रहा फर्क .. क्या है रणनीति ?

काँग्रेस के विधायक मंत्री बनने को है बेचैन ,लगा रहे दिल्ली का चक्कर ,नीतीश को नहीं पड़ रहा फर्क .. क्या है रणनीति ?
काँग्रेस के विधायक मंत्री बनने को है बेचैन ,लगा रहे दिल्ली का चक्कर ,नीतीश को नहीं पड़ रहा फर्क .. क्या है रणनीति ?

पटना. बिहार की महागठबंधन सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है। महागठबंधन में मंत्रिमंडल विस्तार के लिए सबसे अधिक बेचैन कांग्रेस नजर आ रही है। पिछले दिनों पटना में विपक्ष की हुई बैठक के बाद राहुल गांधी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विस्तार को लेकर जानकारी ली थी। सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार में राजद और कांग्रेस कोटे से दो-दो मंत्री बनाया जाएगा। कांग्रेस लगातार कहती रही है कि विधायकों के अनुपात में पार्टी की तरफ से मंत्रियों की संख्या सही नहीं है। ऐसे में कांग्रेस की ओर दो और मंत्री बनाए जाने चाहिए।