आरा : अवैध बालू खनन के खिलाफ भोजपुर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई...
आरा : सोन नदी में रविवार की रात खनन विभाग एवं पुलिस ने छापेमारी कर अवैध बालू खनन में शामिल 11 नावों को जब्त कर लिया। इस दौरान खनन कार्य में शामिल 28 धंधेबाजों व अन्य को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी अभियान कोईलवर थाना क्षेत्र में पूरी रात से लेकर सुबह तक चलता रहा। इस दौरान अवैध बालू खनन में शामिल माफियाओं के बीच खलबली मची रही।
जब्त नावों पर विभाग की ओर से 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसे लेकर कोईलवर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गिरफ्तार लोगों को सोमवार को जेल भेज दिया गया। डीएम-एसपी के निर्देश पर यह छापेमारी अभियान चलाया गया। डीएम को सूचना मिली थी कि रात्रि में सोन नदी में अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है।
इसे लेकर खनन विभाग को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया था। छापेमारी टीम में जिला खनन पदाधिकारी, खनन निरीक्षक, कोईलवर थानाध्यक्ष, सैप जवान समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
भोजपुर के जिलाधिकारी राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिनांक 9-10-2023 तक अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध 1000 छापेमारी करते हुए 200 प्राथमिक की दर्ज की गई है। 109 लोगों को अवैध खनन और परिवहन में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 4749869 घन फिट बालू जब्त किया गया है। अवैध परिवहन में संलिप्त 1003 वाहनों को जब्त करते हुए 2098.92 लाख रुपये राजस्व वसूली की गई है।