भोजपुर एसपी ने चरपोखरी थाने का किया निरीक्षण, हथियारों के अवैध इस्तेमाल करने पर लाइसेंस होंगे रद्द...
आरा : अपराध और अपराधियों को कंट्रोल करने के लिए भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने थाना स्तर के सभी अफसरों को अपराधी की अपडेट जानकारी रखने का निर्देश दिया है। वहीं एक सप्ताह के अंदर हथियार सत्यापन पूर्ण करने और हथियार का अवैध इस्तेमाल व गोलियों की संख्या में कोई संदिग्धता मिलने पर लाइसेंस कैंसिलेशन के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है।
वहीं भूमि सहित हर तरह के विवाद का भी समय पर निष्पादन करने का टास्क भी दिया है। एसपी ने शुक्रवार को चरपोखरी थाने के निरीक्षण के दौरान यह टास्क दिया गया। इस अवसर पर एसपी की ओर से टॉप टेन अपराधी की गिरफ्तारी में सराहनीय काम करने वाले चौकीदार छोटे लाल को सम्मानित भी किया गया। मौके पर अन्य सभी चौकीदारों को उत्साहित किया, तो अपराधियों और शराब के धंधेबाजों को पकड़वाने में तेजी लाने के लिए प्रेरित भी किया।
इससे पहले एसपी ने थाने का विधिवत निरीक्षण किया। डायरी व फाइलों से लेकर भवन तक के रखरखाव भी हाल जाना। कांडों के अनुसंधान और संबंधित आरोपितों की गिरफ्तारी की भी गहन समीक्षा की। चौकीदारों को भी कांडों में वांछित अभियुक्तों, अपराधियों और शराब के धंधेबाजों की समय पर सूचना देने के साथ गिरफ्तारी में सहयोग करने का निर्देश दिया।
एसपी ने बताया कि अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था और आगामी मोहर्रम पर्व के साथ-साथ 107 की कार्रवाई करने को बोला गया है। सभी चौकीदारों को अपने क्षेत्र में पड़ने वाले गांव एवं पंचायत के शराब माफियाओं के बारे में सूचना एकत्रित करते हुए उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के साथ भूमि संबंधी विवाद की जानकारी मिलने पर ससमय थाने को सूचना देने का टास्क दिया गया है।