मां दुर्गा के दरबार में पहुंचे जाप युवा अध्यक्ष राजू दानवीर, माता के पूजन के बाद कहा - सभी रखें आपसी प्रेम और सद्भाव ...
नालंदा : महानवमी के पावन अवसर पर जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने आज नालंदा के विभिन्न मंदिरों में जाकर मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन किया और उनकी पूजा अर्चना की। इसी क्रम में राजू दानवीर हिलसा विधान सभा के परवलपुर बाजार और कराय परशुराय प्रखंड अंतर्गत बहोदी विगहा गांव में मां दुर्गा के पंडाल में माता के पूजन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जगत जननी आदि शक्ति मां दुर्गा का स्वरूप सौम्यता और वात्सल्य का प्रतीक है। माता का आशीर्वाद हम सब पर सदैव बना रहे। सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो।
राजू दानवीर ने आगे कहा कि जब-जब धरती पर पाप और अधर्म का बोलबाला हुआ है। तब तक मां ने अवतार लेकर उसका नाश किया है और मानव सभ्यता का कल्याण किया। माता दुर्गा को शक्ति, सामर्थ्य, निर्णायकता और न्याय की प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है। यह त्योहार माता दुर्गा की प्रतिष्ठा, शक्ति और सामरिक महत्व का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि दुर्गा मां सब दुष्टों का संहार करने वाली है। मान्यता है कि मां अपने भक्तों का बाल भी बांका नहीं होने देती।मां के एक हाथ में तलवार और दूसरे में कमल का फूल है। रक्तांबर वस्त्र, सिर पर मुकुट, मस्तक पर श्वेत रंग का अर्धचंद्र तिलक और गले में मणियों-मोतियों का हार हैं। शेर हमेशा माता के साथ रहता है। इसलिए हम भी उनके इस पावन अवसर पर समाज में आपसी प्रेम और सद्भाव को बनाए रखने की अपील करते हैं।
क्योंकि मां ने हमेशा असुर कृत्यों का संहार कर मानव कल्याण के कार्य किए, इसलिए उनसे प्रेरणा लेकर हमें भी मां मानवता के प्रति भाव को आत्मसात करने की जरूरत है। अंत में मैं नालंदा समेत तमाम बिहार वासियों के लिए माँ दुर्गा के आशीर्वाद से उत्तम स्वास्थ्य, सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति हो, इसकी कामना करता हूं। आप इस अवसर पर उनके साथ जन अधिकार पार्टी के अन्य सदस्य गण भी मौजूद रहे।