आरा : सीरियल लूटकांड को अंजाम देने वाले चार अपराधी गिरफ्तार...
आरा : भोजपुर पुलिस ने हाईवे पर फाइनेंस और प्राइवेट बैंक कर्मियों से सीरियल लूट कांड का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी पिस्टल, एक कट्टा, सात गोलियां, लूटपाट में इस्तेमाल अपाची बाइक और तीन मोबाइल बरामद किये गये हैं । कर्मियों से लूटे गये दो बैग भी बरामद किये गये हैं।
गिरफ्तार बदमाशों में कोईलवर थाना क्षेत्र के छोटकी चंदा गांव निवासी सुनील पासवान का पुत्र संदीप कुमार, मदन पासवान का पुत्र पवन पासवान, स्व. सुरेंद्र पासवान का पुत्र प्रदीप कुमार उर्फ पीसी सम्राट और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर मिल्की गांव निवासी स्व. महेंद्र पासवान का पुत्र चुन्नु पासवान शामिल हैं। ये गैंग बैंक एवं फाइनेंस कर्मियों को टारगेट कर लूटपाट करता था।
इसमें संदीप मुख्य मास्टर माइंड है। जबकि, चुन्नू पासवान लाइनर का काम किया था। कांड में संलिप्त एक अपराधी मुकेश कुमार पूर्व में दूसरे कांड में जेल भेजा जा चुका है। जिसे उपरोक्त कांड में रिमांड किया जाएगा। पुलिस को अब इस मामले में दो लाइनर की तलाश है।
एसपी ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के बक्सर-पटना हाइवे पर बिलौंटी गांव क्रासिंग के समीप शाहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सशस्त्र बलों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक अपाची बाइक पर सवार दो बदमाश प्रदीप व संदीप पुलिस देख भागने की कोशिश करने लगे। हालांकि, सशस्त्र बलों की तत्परता से दोनों को धर दबोचा गया। तलाशी के दौरान एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, सात कारतूस व तीन मोबाइल बरामद किया गया।
दोनों की निशानदेही पर चुन्नू पासवान एवं पवन पासवान को धर दबोचा गया। टीम में धोबहां ओपी प्रभारी सुशांत कुमार एवं गजरागंज ओपी प्रभारी चंदन कुमार समेत अन्य अफसर शामिल थे। पकड़ा गया चुन्नू पासवान कुछ कांडों में लाइनर एवं कुछ कांडों में सीधे संलिप्त रहा था। मुकेश कुमार को पूर्व में पुलिस ने अवैध शराब के साथ पकड़ा था ,जो फिलहाल जेल में बंद है।
इधर, पकड़े गए अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि वे अपने दोस्त कोईलवर के छोटकी चंदा निवासी मुकेश कुमार केे साथ मिलकर 6 जुलाई को गजराजगंज ओपी के माउंट लिटरा के पास एनएच 922 पर उत्कर्ष फाइनेंस कर्मी से बैग सहित ₹55000 की लूट। 11 जुलाई को बड़हरा के सिमरा बांध पर बंधन बैंक कर्मी से ₹80000 की लूट। 20 जुलाई को धोबहा ओपी थाना क्षेत्र से बंधन बैंक कर्मी से ₹65000 की लूट। 28 जुलाई को शाहपुर के बिलोंटी के पास से उत्कर्ष बैंक कर्मी से 60000 और ₹42000 की लूट की घटना को इसी गैंग के द्वारा अंजाम दिया गया था।