रेलवे के ई-टिकट में फर्जीवाड़ा करने वाला को सासाराम आरपीएफ ने आरा से किया गिरफ्तार, दुकान सील...

रेलवे के ई-टिकट में फर्जीवाड़ा करने वाला को सासाराम आरपीएफ ने आरा से किया गिरफ्तार, दुकान सील...

आरा : गुप्त सूचना के आधार पर सासाराम आरपीएफ की टीम ने भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार से छापामारी कर वैध रूप से रेलवे के ई टिकट बनाने वाले तीन साइबर कैफे दुकान भूषण कंप्यूटर सेंटर काउप पंचायत के उपमुखिया शिव भूषण प्रसाद, उनका स्टाफ फजल आलम और धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धर्मेंद्र कुमार थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का पुत्र है।

सासाराम आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार पर रेलवे का ई-टिकट का गलत धंधा जोरों पर चल रहा है। सूचना मिलने के बाद सूचना का सत्यापन कर सासाराम आरपीएफ की टीम ने छापामारी कर ई-टिकट दलाल धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धर्मेंद्र कुमार के दुकान में रखें कंप्यूटर और लैपटॉप को ज़ब्त करते हुए दुकान को सील कर दिया।

गिरफ्तार धर्मेंद्र कुमार को आरपीएफ ने अपने साथ सासाराम लेकर चली गई। छापामारी करने आई आरपीएफ की टीम में सब इंस्पेक्टर आरके राय, इंस्पेक्टर डी एस राणावत, बिक्रमगंज इंचार्ज आरके मिश्रा और साइबर एक्सपर्ट सोनू गुप्ता शामिल थे।