आरा : हवलदार के लापता बेटे का खून से सना टीशर्ट बरामद, डॉग स्क्वायड और FSL की टीम पहुंची...

आरा : हवलदार के लापता बेटे का खून से सना टीशर्ट बरामद, डॉग स्क्वायड और FSL की टीम पहुंची...

आरा : शहर के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा उमानगर मोहल्ले से लापता हवलदार के पुत्र का खून से लथपथ कपड़ा दूसरे दिन बरामद हुआ है। खून से लथपथ उसका टी-शर्ट टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा हवाई अड्डा एंव चंदवा गांव के सीमा से सटे नदी के किनारे झाड़ी से बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार के द्वारा शव तलाश शुरू कर दी गई है। इसके अलावा शव की बरामदगी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार दो दिन एसडीआरएफ की टीम की भी लगाया गया है।

दो दिनों से एसडीआरएफ टीम द्वारा नदी में लगातार सर्च किया जा रहा है। लेकिन दूसरे दिन रविवार की देर शाम तक शव की बरामदगी नही हो पाई है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा शनिवार को एफएसएल की टीम एवं रविवार को डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया। लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक लापता छात्र का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

घटना की सूचना सूचना पाकर एएसपी सह सदर एसडीपीओ चंद्र प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे और लापता छात्र के परिजनों से मिल घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने खुद घटनास्थल पर अपने स्तर से भी छानबीन की। जानकारी के अनुसार लापता छात्र मूल रुप से बक्सर जिला के कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के अरख गांव निवासी नागेंद्र सिंह का 18 वर्षीय पुत्र ओमकेश सिंह है एवं वह बीए पार्ट-1 का छात्र है।

वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा उमा नगर मोहल्ले में करीब 14 वर्षों से किराए के मकान में रहते हैं। लापता छात्र के पिता बिहार पुलिस में हवलदार है एवं वर्तमान में सहरसा जिला के सेमरी बख्तियारपुर थाना में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं। जबकि लापता छात्र के बड़ी अनु कुमारी के द्वारा उसके ही पांच दोस्तों विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में उसकी बहन अनु कुमारी द्वारा अपने भाई का हत्या कर शव को नदी में फेके जाने का आरोप लगाया गया है। जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। शुरुआती जांच में लापता छात्र ओमकेश कुमार को शुक्रवार की दोपहर दोस्तों ने फोन कर घर से बुलाया था। जिसके बाद वह घर से निकला था। उसी दौरान साजिश रच उसकी हत्या कर उसके शव नदी में फेके जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि लगातार दो दिन के खोजबीन के बाद भी लापता छात्र का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

इधर लापता छात्र की बड़ी बहन अनु कुमारी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर एक बजे दिन में वह घर से बिना कुछ कहे निकला था। इसके बाद जब मैं दोपहर करीब दो बजे ट्यूशन पढ़ाने के लिए जा रही थी तो उसे मैंने चंदवा स्थित बीएसएनएल ऑफिस के पास देखा था। शुक्रवार की देर शाम जब वह घर वापस नही नहीं लौटा तो परिजन ने खोजबीन करना शुरु किया। खोजबीन के दौरान उन्हें पता चला कि उसके भाई का दोस्त सुमित द्वारा उसे अपने मोहल्ले से टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा हवाई अड्डा-चंदवा गांव सीमा से सटे नदी किनारे लाया गया था।

उसके दोस्त सुमित के द्वारा ही उसकी बहन अनु कुमारी एवं परिजनों को घटनास्थल पर ले जाया गया जहां से पुलिस ने खून से लथपथ उसका टी-शर्ट बरामद किया था। वह दूसरी ओर लापता छात्र की बहन अनु कुमारी ने अपने भाई के ही पांच दोस्तों पर उसे घर से बुलाकर कर उसकी हत्या करने एवं उसके बाद उसके शव को नदी में फेकने का आरोप लगाया है। साथ ही उसने बताया कि उसके दोस्त सुमित को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ के दौरान ही उसने सभी बातों को बताया है।

इसके अलावा उसने अपने भाई के किसी भी दोस्त एवं मोहल्ले में किसी भी लड़कों से किसी भी प्रकार की विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मांग ले की छानबीन कर रही है। वही मामले में एएसपी सह सदर एसडीपीओ चंद्र प्रकाश ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व यह घटना घटी थी। लेकिन पुलिस को परिजन द्वारा इसकी सूचना शनिवार को दी गई है।

जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिक की दर्ज कर ली है और शव के रिकवरी को लेकर लगातार तलाश जारी है। इसके अलावा पुलिस ने शनिवार को एसडीआरएफ की टीम को बुलाया था और रविवार को भी एसडीआरएफ की टीम के द्वारा शव की तलाश की गई। लेकिन हम लोग अभी तक शव की रिकवरी नहीं कर पाए हैं। जिसके बाद एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से कुछ सैंपल भी कलेक्ट किए हैं और मंतव्य भी दिया है।

इसके साथ ही रविवार को रोहतास से डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है जो अभी खोजबीन में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि हम लोगों ने एनडीआरएफ की टीम को भी रिक्विजिशन लेटर लिखा है जो कि डीएम के माध्यम से होकर जाता है और हमें उम्मीद है कि कल तक एनडीआरएफ की टीम भी आ जाएगी। उन्होंने बताया कि हमें हमारी पहली प्राथमिकता शव की तलाश करने की है।

हमारी टीम शव की तलाश करने में जुटी हुई है। इसके अलावा प्रथम दृष्टया अनुसंधान के दौरान विवाद भी सामने आए हैं। जिन्हें अनुसंधान के बाद आप लोगों को बताया जाएगा। हालांकि पुलिस अभी अपने स्तर से आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि लापता छात्र अपने दो भाई व दो बहन में छोटा था। उसके परिवार में मां रीता देवी व दो बहन शालिनी कुमारी, अनु कुमारी एवं एक भाई अभिषेक सिंह है। घटना के बाद लापता छात्रा के घर में कोहराम मचा हुआ है। घटी इस घटना के बाद लापता छात्रा की मां रीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।