यूपी में सहनी गरजे बोलें शक्तिशाली लोगों से है लड़ाई, समाज के लिए सिर पर कफन बांधकर निकला हूं.. क्या है रणनीति ?

यूपी में सहनी गरजे बोलें  शक्तिशाली लोगों से है लड़ाई, समाज के लिए सिर पर कफन बांधकर निकला हूं.. क्या है रणनीति ?
यूपी में सहनी गरजे बोलें  शक्तिशाली लोगों से है लड़ाई, समाज के लिए सिर पर कफन बांधकर निकला हूं.. क्या है रणनीति ?

NBL PATNA :विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिला पहुंचे। अंबेडकर नगर के विभिन्न स्थानों पर उनका जोरदार स्वागत किया गया, इस दौरान युवाओं में गजब का उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में युवा श्री सहनी के साथ सेल्फी लेकर गदगद दिखे।

इस यात्रा में विभिन्न स्थानों पर श्री सहनी ने हजारों उपस्थित लोगों के हाथ में गंगाजल देकर अपने हक और अधिकार तथा समाज की लड़ाई लड़ने के लिए संघर्ष करने का संकल्प दिलवाया। 

श्री सहनी ने आज की यात्रा सरदार नगर से शुरू की। इसके बाद यह यात्रा मंगुरा डीला, सेमरा, रुस्तमपुर, ढोलबजवा, रामनगर, जहांगीरगंज होते हुए राजे सुल्तानपुर पहुंचा। 

 इन सभी स्थानों पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने श्री सहनी का स्वागत किया और वीआईपी तथा अपने समाज के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया। 

' सन ऑफ मल्लाह ' के नाम से चर्चित श्री मुकेश सहनी ने यूपी में उमड़ रही भीड़ के बीच दहाड़ते हुए कहा कि हमलोगों की लड़ाई शक्तिशाली लोगों से है, लेकिन हम भी समाज के लिए सिर पर कफन बांधकर निकले हैं। 

उन्होंने लोगों से अपने समाज के लिए संघर्ष करने का आह्वान करते हुए कहा कि अपने आने वाली पीढ़ी के लिए अगर न्याय करना चाहते हैं तो संघर्ष जरूरी है।

 उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को चुनौती देते हुए कहा कि हमलोगों को प्रधानमंत्री नहीं बनना है। उन्होंने समाज के लोगों में जोश भरते हुए कहा कि दो -चार विधायक और दो -चार सांसद बनने से समाज का कल्याण नहीं होगा। हमारे समाज का कल्याण आरक्षण देने से होगा तभी प्रत्येक घर के लोगों को नौकरी मिल सकेगी।

उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले चुनाव में हमे अपनी ताकत दिखा देनी है। जो हमारी बात सुनेगा उसकी बात हम भी सुनेंगे और जो हमारी बात नहीं सुनेगा, उसकी बात हम भी नहीं सुनेंगे।

श्री सहनी ने उपस्थित लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए आज हमे संघर्ष करना होगा और लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने इसके लिए लोगों के हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प करवाया।