आरा : धोबी घटवा पीएसएस में पावर ट्रांसफार्मर जलने के कारण एक सप्ताह बिजली आपूर्ती रहेगी प्रभावित...

आरा : धोबी घटवा पीएसएस में पावर ट्रांसफार्मर जलने के कारण एक सप्ताह बिजली आपूर्ती रहेगी प्रभावित...

आरा : एटूजेड (धोबी घटवा) पीएसएस में पावर ट्रांसफार्मर जलने के कारण एक सप्ताह तक विद्युत आपूर्ती प्रभावित रहेगी। एटूजेड (धोबीघटवा) पीएसएस में अधिष्ठापित पावर ट्रांसफार्मर सोमवार को जल गया था। जिसे बदलने का कार्य किया जा रहा है।

विभाग का कहना है कि वर्तमान में उस ट्रांसफार्मर से आपूर्ति होने वाले 11 केवी जगदेव नगर और जीरो माईल फीडर को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अन्य पीएसएस से जोड़कर विद्युत आपूर्ति की जा रही है। नया पावर ट्रांसफार्मर लगने में लगभग एक सप्ताह का समय लगने की संभावना है।

कृपया पानी एवं अति आवश्यक कार्य हेतु समुचित व्यवस्था कर लेंगे। इस वजह से इन क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति रहेगी प्रभावित -जगदेव नगर, सिंह कॉलोनी, भेलाई, चौराई, के आस पास के क्षेत्र। सिद्धार्थ नगर, जीरो माईल, आदर्श नगर, कृष्णापूरी के आस पास के क्षेत्र।

वर्तमान में आरा प्रमंडल को जरूरत से अपेक्षाकृत कम पावर प्राप्त हो रही है। जिस कारण आरा प्रमंडल के पांच प्रखंडों में आरा ग्रामीण क्षेत्र, उदवंतनगर, संदेश, कोईलवर, एवं बड़हरा प्रखंड के सभी पीएसएस से प्राप्त बिजली के अनुसार रोटेशन के आधार पर 11 केवी फीडर से विद्युत आपूर्ति हो रही है । खपत के अनुसार विद्युत आपूर्ति प्राप्त होते ही सुचारू विद्युत आपूर्ति मिलनी लगेगी।