'पोस्टर लगवा दो बाजार में ...', शादी में नाकाम प्रेमी की करतूत, प्रेमिका के ससुराल में लगवाया लव स्टोरी का पोस्टर...

'पोस्टर लगवा दो बाजार में ...', शादी में नाकाम प्रेमी की करतूत, प्रेमिका के ससुराल में लगवाया लव स्टोरी का पोस्टर...

आरा : 'ये खबर छपवा दो अखबार में... पोस्टर लगवा दो बाजार में...' बॉलीवुड फिल्म का ये गाना तो आपने जरूर सुना होगा। इसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका से प्यार का इजहार करते हुए ये सॉन्ग गाते हुए नजर आता है। हालांकि, आपने क्या कभी सोचा है कि इस गाने के बोल को कोई शख्स रियल लाइफ में सच साबित कर देगा। बिहार के भोजपुर में एक प्रेमी ने ऐसा ही कारनामा किया। हुआ यूं कि उसकी प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो गई थी। ऐसे में लड़का लगातार ये सोच में पड़ गया कि आखिर अपनी गर्लफ्रेंड की शादी कैसे रोके। बस फिर क्या था उसने 'पोस्टर लगवा दो बाजार में..' वाला दांव चल दिया।

भोजपुर जिले में सामने आए इस अजब मामले को जिसने भी सुना उसके होश ही उड़ गए। आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इस प्रेमी ने क्या किया होगा तो चलिए हम बताते हैं। दरअसल, अपनी प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज लवर ने पोस्टर के जरिए अपने प्यार का इजहार किया। अब यह पोस्टर तेजी से वायरल हो गया है। गांव में इस तरह के पोस्टर लगने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। घटना आरा सदर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना स्थित एक गांव का है।

बताया जा रहा कि प्रेमी ने ये पोस्टर उस गांव में लगवाए जहां प्रेमिका की शादी होनी वाली है। इसमें लड़के ने अपनी प्रेमिका की तस्वीर के साथ नाम, फोन नंबर समेत पूरी जानकारी दी है। साथ ही जिससे शादी तय हुई है उसका नाम दिया है। इस पोस्टर में लिखा है कि 'मैं पिंटू कुमार मेरी गर्लफ्रेंड जिसकी शादी 23.04.24 को नरेश यादव के घर में होने वाला है। मेरा कहना है कि इससे शादी ना किया जाय क्योंकि ये मेरे से पहले शादी कर चुकी है। इसका शादी जबरदस्ती करवाया जा रहा है।'

गांव में लगवाए गए पोस्टर में प्रेमी ने आगे जिस लड़के से उसकी गर्लफ्रेंड की शादी हो रही उसका नाम भी दिया है। साथ ही उसका मोबाइल नंबर तक छपवा दिया है। अंत में प्रेमी ने अपना नाम पिंटू कुमार लिखा है। अधिक जानकारी के लिए पिंटू कुमार ने अपना मोबाइल नम्बर भी पोस्टर में लिख दिया है। हालांकि लड़के ने जो नंबर दिया है उस पर कॉल करने पर किसी ने इसे रिसीव नहीं किया। जिसके कारण उस कथित प्रेमी का पक्ष नहीं मिल सका।

प्रेमी की ओर से गांवभर में लगाए गए इस पोस्टर के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कोई इसे प्रेमी के नजरिये से सही ठहरा रहा है तो कोई लड़की के तरफ से सोच कर गलत बता रहा। वहीं अब इस मामले की सूचना स्थानीय थाना को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर को हटाया। इस संदर्भ में मुफस्सिल थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंची थी और लगाए गए गए पोस्टर को हटा दिया गया है। साथ ही पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।