आरा : शहीद कवि कैलाश की आदमकद प्रतिमा का किया गया लोकार्पण...

आरा : शहीद कवि कैलाश की आदमकद प्रतिमा का किया गया लोकार्पण...

आरा : सदर प्रखंड के घोड़ादेई में अमर शहीद कवि कैलाशपति सिंह की प्रतिमा का अनावरण शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने गुरुवार को किया। मौके पर कहा कि शहीद कभी मरते नहीं। उनके विचार और आदर्श सर्वथा प्रासंगिक रहते हैं। उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। एसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि कवि कैलाश जैसे व्यक्तियों से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती है।

मुख्य संरक्षक बीडी सिंह ने स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि यहां सभी लोगों का पहुंचना कवि कैलाश के प्रति आदर्श और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना प्रदर्शित करती है। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए मुख्य अतिथियों ने पौधरोपण किया। साथ ही कवि कैलाश के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति सनोज कुमार की ओर से की गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अमर शहीद कवि कैलाश स्मृति संस्थान के अध्यक्ष भाई बरमेश्वर, पूर्व मुखिया संतोष कुमार, प्रपौत्र ललन सिंह, मृत्युंजय भारद्वाज और दिनेश प्रसाद सिंहा की विशेष भूमिका रही। संचालन डॉ भीम सिंह भवेश ने किया। भाई बरमेश्वर ने बताया कि हम लोगों ने 2014 में आदमकद प्रतिमा लगाने का संकल्प लिया था। प्रपौत्र ललन और संतोष मुखिया के सौजन्य से संकल्प पूरा हुआ है।

कलेक्ट्रेट परिसर में भी कवि कैलाश को किया गया याद...

अमर शहीद कवि कैलाश स्मृति संस्थान के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्मारक स्थल पर किया गया। मुख्य अतिथि डीएम राजकुमार, विशिष्ट अतिथि एसपी प्रमोद कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि डीसीसी विक्रम विरकर, मुख्य संरक्षक बी सिंह, बिहार सरकार के प्रतिनिधि के बतौर राज्य स्वास्थ्य समिति के निदेशक संजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ सुरेश प्रसाद सिंह मौजूद थे। अध्यक्षता भाई परमेश्वर ने की और संचालन प्रो रणविजय कुमार ने किया।

कार्यक्रम का आरंभ अमर शहीद का कवि कैलाशपति सिंह के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। संचालन प्रो विजय कुमार ने किया। स्वागत गीत छात्राओं ने प्रस्तुत किया। मौके पर शैलेंद्र, डॉ अर्चना सिंह, डॉ आदित्य विजय जैन, प्रो किरण कुमारी, बद्री विशाल, अजीत कुमार सिंह, अधिवक्ता अरुणेश, डॉ कुमार जितेंद्र, दिनेश प्रसाद सिन्हा, मृत्युंजय भारद्वाज सहित अन्य मौजूद थे।