आरा : वाहन चेकिंग में परिवहन विभाग ने 58 हजार का काटा चालान...

आरा : वाहन चेकिंग में परिवहन विभाग ने 58 हजार का काटा चालान...

आरा : भोजपुर में अवैध रूप से वाहन चलाने वालों पर इन दिनों ट्रैफिक पुलिस के साथ परिवहन विभाग की ओर से भी कार्रवाई की जा रही है। विशेष अभियान के तहत परिवहन विभाग की ओर से शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर इन दिनों रोज वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं सहार थाना की दारोगा प्रियाशीला के द्वारा भी पुलिस अधीक्षक, भोजपुर के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण एवं विधि–व्यवस्था संधारण हेतु वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

बुधवार को डीओ जय प्रकाश नारायण व एमवीआई सत्येन्द्र मिश्रा की ओर से मुफसिल थाने के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन चेकिंग अभियान में ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद थी। परिवहन विभाग की ओर से 32 वाहनों से 58 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने भी 15 वाहनों से 19 हजार रुपये का चालान काटा। ट्रैफिक पुलिस की ओर से हेलमेट नहीं पहनने, सीट बेल्ट नहीं लगाने और ट्रिपल लोड में जुर्माना किया जा रहा है।

वहीं परिवहन विभाग की ओर से वाहनों के कागजात की जांच की जा रही है। इनमें वाहन चालक के ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों के आरसी व इंश्योरेंस सहित प्रदुषण सर्टिफिकेट की जांच की जा रही है। वहीं जिले की प्रमुख सड़कों और चौक-चौराहों पर गलत दिशा में चलाये जा रहे वाहन चालकों से जुर्माना करने के साथ चेतावनी भी दी जा रही है।

एमवीआई ने वाहन चेकिंग के दौरान एक छात्रा को बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते पकड़ा और चालान करने के साथ छात्रा के परिजन को इसकी जानकारी देते हुए चेतावनी दी। वहीं नवादा थाना क्षेत्र में 18 वर्ष से कम उम्र के किशोरों की ओर से वाहन चलाये जाने पर जांच की गई। जुर्माना वसूला गया और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।