आरा : अवैध बालू लदे 32 ट्रक जब्त, दो करोड़ जुर्माना...
आरा : भोजपुर जिले में लगातार दूसरे दिन रात के अंधेरे में बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत 32 बालू ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया गया। इन सभी जब्त ट्रकों पर करीब दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जब्त किए गए ज्यादातर ओवरलोड ट्रक नासरीगंज- सकड्डी के रास्ते उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे।
बुधवार की भोर में डीएम राजकुमार को गुप्त सूचना मिली कि अवैध रूप से बालू खनन कर ओवरलोड किए गए सैकड़ों ट्रकों को पासिंग गिरोह के सदस्यों द्वारा पार कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह जानकारी एसपी को देते हुए आरा सदर एसडीओ लाल ज्योतिनाथ शाहदेव और पीरो डीएसपी राहुल सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम को छापेमारी का निर्देश दिया।
छापेमारी टीम ने एसडीओ लाल ज्योतिनाथ शाहदेव व एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में मंगलवार रात से सड़कों पर ताबड़तोड़ छापेमारी किया, दिन के उजाला होने तक जारी रहा। इस दौरान पवना थाना क्षेत्र से 2 ट्रक, नारायणपुर थाना क्षेत्र से 11 ट्रक, अजीमाबाद थाना क्षेत्र से 1 ट्रक, संदेश थाना क्षेत्र से 18 ट्रक जब्त किये गये। जबकि, 6 ट्रक बिना चालान के पकड़ाने पर नारायणपुर थाना में एफआईआर कराया गया।
दो चालकों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के नेमीटोला गांव निवासी यदुनंदन सिंह के पुत्र उमेश कुमार, संदेश थाना के सुंदरपुर गांव निवासी देवनंदन सिंह के पुत्र मनोज यादव, कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया निवासी रमेश्वर यादव के पुत्र खलासी धनजी कुमार और पासिंग/लाइनर गिरोह के सहार थाना क्षेत्र के सोयथा निवासीदिनेश्वर सिंह के पुत्र प्रताप सिंह, गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवा निवासी ललन सिंह के पुत्र मंटू सिंह और उदवंतनगर के तेतरिया निवासी राकेश सिंह पर नामजद एफआईआर किया गया।
धंधेबाजों को किसी भी हाल मेंं बख्शा नहीं जायेेेेगा...
जिला प्रशासन के अनुुुसार अवैध बालू खनन, परिवहन परिचालन, बालू डंपिंग पाशिंग गिरोह व लाइनर को किसी भी हाल मेंं बख्शा नहीं जायेेेेगा। गौरतलब हो कि पिछले सोमवार की रात सोमवार की रात करीब 5 घंंटे तक विशेष टीम ने छापेमारी कर 54 ट्रकोंं को चांदी मोड़ व कोईलवर के झलकू नगर से पकड़ा था। खनन विभाग और परिवहन विभाग ने संयुक्त जुर्माना करीब 1.60 करोड़ रुपये लगाया था। उसके बाद बुधवार को छामेेेमारी में 32 अवैध बालू लदे ट्रक पकड़ा गया। पूरे जिले में बालू के अवैध धंधे में लगे लाइनर व पासिंग गिरोह के सदस्य पकड़े जा रहे हैं।
गड़हनी में चार गाड़ियां जब्त दो चालक भेेजे गए जेल...
पुलिस ने गड़हनी से अगिआंव जानेवाली सड़क पर अवैध बालू से लदे दो ट्रक और दो ट्रैक्टर जब्त किया। दो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चालक बरांव गांव निवासी चांदो पासवान व मोरथ गांव निवासी अजय कुमार है।