आरा : इंटर की परीक्षा के दौरान शिक्षक व छात्र नेता भिड़े...
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई जगजीवन कालेज के विज्ञान संकाय के शिक्षक डा. संजय सिंह और विश्वविद्यालय छात्र जदयू के अध्यक्ष आजाद सिंह के बीच नोक- झोंक का वीडियो वायरल हुआ है। छात्र जदयू नेताओं ने शिक्षक पर विद्यार्थी के साथ बदसलूकी किये जाने का आरोप लगाया है।
वहीं शिक्षक ने आरोप को निराधार बताया है। छात्र जदयू नेताओं ने शिक्षक डॉ संजय कुमार सिंह पर कथित तौर पर पिस्टल दिखा धमकी देने का आरोप भी लगाया है। छात्र जदयू नेता आज़ाद सिंह और शिक्षक के बीच बहस का एक वीडियो वायरल भी हुआ है। हालांकि वीडियो में कोई पिस्टल नहीं दिखायी दे रहा है। छात्र जदयू ने इस मामले पर डीएम और कॉलेज प्रशासन को आवेदन सौंपा है। विवि अध्यक्ष आजाद सिंह ने पूरे प्रकरण में जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
इधर, शिक्षक डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है। इंटर का एक विद्यार्थी सादा कॉपी जमा कर रहा था। कॉपी फाड़ने की बात भी गलत है। छात्र नेता की ओर से धौंस दिखाया जा रहा था। छात्र नेता ने हमारे साथ अभद्र व्यवहार किया। शिक्षक ने कहा कि रिवाल्वर रखने की अनुमति मुझे प्रशासन ने दिया है। लेकिन परीक्षा हॉल के भीतर छात्र नेता की इंट्री कैसे हो गई। परीक्षा हॉल के भीतर केवल परीक्षार्थियों की ही उपस्थिति अनिवार्य है।