AIMIM विधायक अख्तरूल ईमान ने शिक्षक के मुद्दे को विधान सभा में उठाया साथ ही सीएम पर साधा निशाना .. क्या है रणनीति ?
NBL PATNA : बिहार की नीतीश सरकार भले ही राज्य में सुशासन का दावा करती हो लेकिन राज्य के वित्तरहित शिक्षकों के मामले सरकार उन्हें पाई-पाई के लिए मोहताज किए है. इसका खुलासा मंगलवार को बिहार विधानसभा में हुआ. मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने वित्त रहित शिक्षकों का मुद्दा उठाया. उनके सवाल पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने स्वीकार किया कि राज्य के वित्त रहित शिक्षकों का अनुदान भुगतान बाकी है. इसे जल्द से जल्द करने के लिए और अनुदान की पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए जल्द ही मामले के निबटारा किया जाएगा.