बिहार के 10 श्रद्धालुओं की मंगलवार को जम्मू कश्मीर में एक सड़क हादसे में हुई मौत -नीतीश ने किया मुआवजा का एलान .. पूरी जानकारी

बिहार के 10 श्रद्धालुओं की मंगलवार को जम्मू कश्मीर में एक सड़क हादसे में हुई मौत -नीतीश ने किया मुआवजा का एलान .. पूरी जानकारी
बिहार के 10 श्रद्धालुओं की मंगलवार को जम्मू कश्मीर में एक सड़क हादसे में हुई मौत -नीतीश ने किया मुआवजा का एलान .. पूरी जानकारी

NBL PATNA : बिहार के 10 श्रद्धालुओं की मंगलवार को जम्मू कश्मीर में एक सड़क में मौत हो गई. इस घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है. साथ ही मृतकों के आश्रितों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू कश्मीर के नेशनल हाइवे, झज्जर कोटली के पास बस के खाई में गिरने से हुए हादसे पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने हादसे में बिहार के लोगों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दुर्घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को 02 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि कश्मीर सरकार जम्मू आवश्यक समन्वय स्थापित कर हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था एवं हरसंभव सहायता सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में सभी घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

बता दें कि बिहार के लखीसराय से एक ही परिवार से जुड़े 10 रिश्तेदारों की मौत जम्मू-कश्मीर में हो गयी है. एक मुंडन कार्यक्रम के सिलसिले में सभी जम्मू जा रहे थे. तभी मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे बस श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में गिर गई जिसमें 10 लोगों के मौत हो गई है. मरने वालों में सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. हादसा जम्मू में कटरा से करीब 15 किमी दूर झज्जर कोटली के पास हुआ. यहां बस करीब 50 फीट गहरी खाई में गिर गई.

बतातें चलें कि लखीसराय के सलोनाचक गांव के रहने वाले मुकेश कुमार की बेटी लाडो का मुंडन होना था. इसके लिए मुंडन के परिवार एवं रिश्तेदारों को लेकर लेकर बस पंजाब के अमृसतर से जम्मू-कश्मीर के कटरा के लिए निकली थी और रास्ते में ही उनकी बस खाई में जा गिरी.जिसमें मुडंन के लिए जा रही लाडो के साथ ही करीब 10 की मौत मौके पर हो गई जबकि करीब 30 लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ,एसडीआरएफ ,सीआरपीएफ के जवानो ने राहत एवं बचाव कार्य किया.