आरा : ट्रेन से गिरकर पटना STF में तैनात ASP के पिता की मौत...
आरा : दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर बिहिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन से गिरकर ASP के पिता की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। घटना की सूचना मिलते ही आरा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के सहजौली गांव निवासी स्व.देव कुमार लाल सह एएसपी के पिता राकेश कुमार सिन्हा है एवं पेशे से किसान थे। मृत बुजुर्ग के बेटे बिहार एसटीएफ के एएसपी है ।इधर, मृतक के छोटे बेटे नीतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि वह जहानाबाद जिले में जिला नियोजन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत है और वो अपने पूरे परिवार के साथ दानापुर में रहते हैं और उनके माता-पिता भी उन्हीं लोगों के साथ रहते है।
रविवार की शाम वह पैसेंजर ट्रेन से अपने गांव सहजौली घूमने के लिए आ रहे थे और उन्हें बनाही स्टेशन उतरना था । जैसे ही ट्रेन बिहिया स्टेशन पहुंची तो, उन्हें लगा की बनाही स्टेशन आई है और वह बिहिया स्टेशन पर ट्रेन पर ही उतर गए तभी ट्रेन खुल गई,जैसे ही ट्रेन पर राकेश सिन्हा चढ़ रहे थे। उसी दौरान वह असंतुलित होकर ट्रेन से गिर पड़े। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इसके बाद काफी देर के बाद वहां के स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई। सूचना पाकर सभी परिजन आरा पहुंचे। बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई भाई व एक बहन में बड़े थे। मृतक परिवार में पत्नी मीरा सिन्हा व तीन पुत्र मनीष कुमार सिन्हा,अमित कुमार सिन्हा,नीतीश कुमार सिन्हा एवं एक पुत्री कुमारी नीता सिन्हा है।
मृतक के बड़े पुत्र मनीष कुमार सिन्हा एएसपी हैं एवं वर्तमान में बिहार एसटीएफ में एएसपी के पद पर कार्यरत हैं। जबकि उनका छोटा पुत्र बिहार सरकार में जिला नियोजन पदाधिकारी के पद पर जहानाबाद में कार्यरत है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक की पत्नी मीरा सिन्हा एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।