किसी के सहारे कुछ बनने की लालसा नहीं रखते नीतीश कुमार --रत्नेश सदा .. क्या है रणनीति ?
NBL PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. कल मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उनको उनको नमन कर उन्हें याद भी किया था. वहीं, उनको कार्यों को भी बताया कि किस तरीके से अटल जी अपने समय में काम करते थे और उनकी कितनी अहम भूमिका थी. जिसको लेकर बीजेपी ने उनपर निशाना साधा था तो वहीं अब बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार को किसी के सहारे की जरूरत नहीं है.
मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि किसी के सहारे कुछ बनने की लालसा मुख्यमंत्री नहीं रखते हैं. नीतीश कुमार ने जो नीव बिहार से रखी है. देश में भी उस नीव का स्वरूप तैयार हो गया है और यही कारण है कि बीजेपी कुछ से कुछ बोल रही है. उनको पता है कि नीतीश कुमार कितने मजबूत नेता हैं.
अटल बिहारी वाजपेयी के साथ उन्होंने काम किया है तो उनके पुण्यतिथि पर वह दिल्ली जाकर उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि देने का काम उन्होंने ने किया है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है और उनको किसी की सहारे की जरूरत नहीं है. नीतीश कुमार ने जो काम किया है. उसी काम के बदौलत वह पिछले 17 वर्षों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं और आज जो नया स्वरूप तैयार हुआ है. वह नीतीश कुमार की मेहनत का नतीजा है.