आरा : SP आवास के बगल की दुकानों से सामान उड़ा ले गये थे चोर, चार गिरफ्तार, 16 पुलिसकर्मियों पर गिरी थी निलंबन की गाज...
आरा : एसपी और एएसपी आवास के समीप मोबाइल व कपड़ा दुकानों में चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। चार चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने घटना में शामिल कृष्णागढ़ ओपी क्षेत्र के जगतपुर पकड़ी गांव निवासी राम सकल शाह के पुत्र मंटू कुमार, महुली घाट पोरहा निवासी शिवाजी सिंह के पुत्र विकास कुमार, टाउन थाना क्षेत्र के मौलाबाग निवासी रामलाल शाह के पुत्र अमित कुमार व सहार थाना क्षेत्र के अनुवा गांव निवासी सरल कुमार के पुत्र अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन, दो नया जींस पैंट एवं एक नुकीला रॉड जब्त किया गया।
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि नवादा थाना क्षेत्र के एसपी आवास के सामने मोबाइल और कपड़ा के दुकान से चोरों ने शटर तोड़ कर 16 दिसंबर की रात चोरी कर लिया था। कांड के उद् भेदन को लेकर सदर एएसपी चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी।
टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सूत्र के जरिए चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। चारों हेरोइनची हैं और पैसे के लिए नशे की हालत में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस की पूछताछ में चारों ने हेरोइन के नशे में चोरी करने की बात स्वीकार की है।
बता दे की 16 दिसंबर की रात अज्ञात चोर एसपी आवास के ठीक सामने स्थित अमित सिंह के मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर छह मोबाइल सेट, 11 हजार नकद, पांच स्मार्टवाच, पांच एयर बड एवं 12 नेकबैड समेत दो लाख रुपये मूल्य की चुराकर चंपत हो गए थे। इसी तरह महाराणा प्रताप नगर निवासी रितेश चौरसिया का भी ठीक एएसपी आवास के सामने रेडिमेड कपड़े की दुकान में भी चोरी हुई थी। अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर 12 हजार रुपये नकद एवं करीब 30 हजार रुपये का कपड़ा चुरा लिया था।
एसपी और एएसपी आवास के समीप एक ही रात दो दुकानों में चोरी के बाद एसपी ने तत्काल टीम गठित कर चोरों को गिरफ्तार करने का निर्देश जारी किया था। साथ ही लापरवाही के आरोप में नवादा थाने की रात्रि गश्ती की पूरी टीम, क्रॉस मोबाइल और एसपी आवास के संतरी गार्ड सहित 16 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था।