नीतीश कुमार मेरी राजनीति की हत्या करना चाहते है ---चिराग पासवान .. क्या है रणनीति ?
NBL PATNA : हाल में ही एनडीए में शामिल हुए लोजपा-रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच अदावत किसी से छिपी नहीं है। लगभग हर मौके पर चिराग बिहार के सीएम पर हमलावर नजर आते हैं। एक बार फिर से चिराग ने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश मेरी राजनीति की हत्या करना चाहते हैं। जमुई सांसद ने दावा किया मैं हक और हकीकत की बात करता हूं। प्रदेश की तरक्की की बात करता हूं।