आरा सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत पर हंगामा, ऑपरेशन के दौरान लापरवाही का आरोप...

आरा सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत पर हंगामा, ऑपरेशन के दौरान लापरवाही का आरोप...

आरा : भोजपुर में आरा सदर अस्पताल परिसर स्थित प्रसूति वार्ड में रविवार की रात प्रसव के दौरान शिशु की मौत हो गई। मौत के बाद स्वजन का आक्रोश भड़क उठा। इसके बाद स्वजन ने प्रसूति वार्ड में जमकर हंगामा किया।

मामले की सूचना पर डायल 112 नंबर की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और स्वजन को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। इसे लेकर एक-डेढ़ घंटे तक अस्पताल परिसर में अफरातफरी मची रही। स्वजन लापरवाही का आरोप लगा रहे थे।

इधर, प्रसूति महिला 25 वर्षीय सीमा देवी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ज्ञानपुरा गांव निवासी बबलू यादव की पत्नी है। महिला ने बताया कि रविवार की रात पेट में तेज दर्द हुआ था। इसके बाद स्वजन प्रसव कराने के लिए सदर अस्पताल ले आए।

चिकित्सक ने ऑपरेशन से डिलीवरी की सलाह दी। इसके बाद एक पुरुष और चार महिला स्वास्थ्यकर्मी ऑपरेशन थियेटर में ले गए। ऑपरेशन से पहले कागजात पर हस्ताक्षर कराया गया। हालांकि, ऑपरेशन थिएटर में स्वास्थ्यकर्मियों ने बिना बेहोश किये ही उसका छोटा आपरेशन कर दिया गया। इसको लेकर महिला दर्द से चिखती-चिल्लाती रही। 

छोटा आपरेशन के दौरान बच्चे का धड़ बाहर निकल गया लेकिन सिर अटका रहा। इसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने जबरन बच्चे को खींचा, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला ने बताया कि डॉक्टर इतनी तेजी से उसे टांका दे रहे थे कि तेज दर्द हो रहा था। सीमा देवी ने बड़ा ऑपरेशन की जगह छोटा ऑपरेशन कर बच्चे को जबरन खींचने से मौत का आरोप लगाया है।

बच्चे की मौत के बाद स्वजन ने सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड में जमकर हंगामा किया, जिसको लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। हंगामे की सूचना पाकर 112 नंबर पुलिस वाहन आरा सदर अस्पताल पहुंची और किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। महिला की पहले से एक दो वर्ष की पुत्री है।