सिमरिया गंगा घाट का सीएम ने किया शिलान्यास---पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया शिलान्यास ,जाने कितना आएगा खर्च ?पूरी जानकारी
हरिद्वार की तर्ज पर बिहार के बेगूसराय जिले में सिमरिया गंगाा घाट का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। इस मद में करोड़ों रूपये खर्च किये जाएंगे। आज इस योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है। शिलान्यास कार्यक्रम से इलाके के लोगों के बीच खुशी का माहौल है। सिमरिया घाट पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पूजा अर्चना के साथ इसकी आधारशीला रखी।
बेगूसराय के सिमरिया गंगा धाम को विकसित करने के लिए 115 करोड़ की लागत से सीढ़ी निर्माण और सौंदर्यीकरण का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूजा अर्चना के साथ किया। आज दोपहर करीब 1 बजे मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सिमरिया गंगा धाम पहुंचे थे जहां सिमरिया गंगा घाट किनारे , हरिद्वार की हरकी पौड़ी के तर्ज पर सिमरिया गंगा घाट का विकास किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि 550 मीटर सीढ़ी घाट का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही सिमरिया गंगा घाट पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम , श्रद्धालुओं की बैठने की व्यवस्था, शौचालय का निर्माण धर्मशाला का निर्माण सहित कई तरह की सुविधाओं का निर्माण सिमरिया गंगा घाट पर किया जाएगा।
इस दौरान सुरक्षा को लेकर वाच टावर का भी निर्माण कराया जाएगा ताकि सिमरिया में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हो सके। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा, मंत्री विजय चौधरी समेत जिले के कई विधायक और विधान पार्षद शिलान्यास समारोह में मौजूद थे।