ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी का तंज ,नहीं सफल होगा विपक्षी एकता महागठबंधन .. क्या है सियासी सरगर्मी ?

ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी का तंज ,नहीं सफल होगा विपक्षी एकता महागठबंधन .. क्या है सियासी सरगर्मी ?
ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी का तंज ,नहीं सफल होगा विपक्षी एकता महागठबंधन .. क्या है सियासी सरगर्मी ?

 ममता बनर्जी ने ऐलान कर दिया है कि कांग्रेस अगर सीपीएम साथ चुनाव लड़ेंगी तो समर्थन वापस ले लेगी। ममता बनर्जी के द्वारा कांग्रेस को आगाह किए जाने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष में जितने गठबंधन के दल हैं उसके सभी नेता प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं और ऐसे में विपक्षी एकता की बात बेमानी साबित होगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा इसलिए भी है क्योंकि कि देश की जनता 2024 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का फैसला ले चुकी है ।https://youtu.be/moq-SW-dLWA

पीएम मन की बात सुनने के लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने  कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर भी बयान दिया है और कहां की पार्टी की तरफ से चलाए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान के तहत  दोनों नेता बिहार पहुंच रहे हैं।  प्रदेश अध्यक्ष  ने कहा कि भीषण गर्मी और 44 डिग्री तापमान के बीच बीजेपी कार्यकर्ता जगह-जगह घूमकर लोगों के बीच पार्टी के कार्यक्रमों और सिद्धांतों का प्रचार प्रसार करने में लगे हैं।

हम दिखाएंगे 2014 के बाद 2024 तक के  भारत में  पीएम नरेंद्र मोदी का जो सपना है उनके कामों को कैसे धरातल पर उतारा गया। बात चाहें हेल्थ सेक्टर की हो या विकास से जुड़े कामों की। कोई एक व्यक्ति ऐसा नहीं मिला जो यह कह सके कि मोदी प्रधानमंत्री मोदी के का कोई एक कार्यक्रम उनके घर तक नहीं पहचा है।