आरा : दो गुट के आपसी वर्चस्व में हुई थी फायरिंग, दारोगा के भाई को गोली लगने से हुई थी मौत, एक गिरफ्तार...
आरा : नवादा थानाक्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ला गली नंबर एक में बीते बुधवार की देर रात दारोगा के भाई की हत्या में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपित जगदेव नगर गली नंबर एक निवास आयुष कुमार है और मूल रूप से अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तेलाढ़ गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार का पुत्र है। उसे शुक्रवार की रात गजराजगंज ओपी के पासवान चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है।
भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया की लड़कों के दो गुटों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर मारपीट में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। दोनों गुटों अपने आप को बड़ा साबित करने को लेकर एक दूसरे से मारपीट किए थे। जिसके बाद नामजद आरोपित अमन चौधरी के घर पर जगदेव नगर मुहल्ले के रहने वाले लड़कों ने पत्थरबाजी और फायरिंग की गई थी।
जिसके बाद प्रतिशोध में अमन चौधरी ने दस से पंद्रह लड़कों के साथ जगदेवनगर मुहल्ले में नामजद आर्यन के घर पर पत्थरबाजी किए। इस दौरान दूसरे पक्ष के द्वारा भी गोलीबारी की गई। जिसमें अमन के सिर के पिछले हिस्से में गोली लग गई और उसकी मौत हो गई। इस हत्याकांड के बाद एक मृतक के परिवार के द्वारा प्राथमिकी कराई और दूसरा नवादा थाना के दरोगा चंदन भगत के बयान पर दोनों गुटों पर प्रथिमिकि कराई गई।
वही एसपी ने बताया की पुलिस की ओर से कराई गई प्राथमिकी में इसकी गिरफ्तारी हुई है। हालांकि, आयुष की गिरफ्तारी के बाद सभी एंगल से जांच की जा रही है। नामजद आरोपितों में से कुछ राज्य छोड़कर फरार हो गए है। इनकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। जल्द सभी नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।