केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा जाति जनगणना कराने के निर्णय हेतु पीएम मोदी को किया धन्यवाद ज्ञापित
सभी 38 जिला मुख्यालयों में रालोमो ने निकाली आभार यात्रा

पटना 03 मई।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर बिहार के सभी 38 जिला मुख्यालयों में केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा जाति जनगणना कराने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करने हेतु एक चौराहे से दूसरे चौराहे तक "
आभार यात्रा निकाली गई। पार्टी के जिलाध्यक्षों के इस यात्रा की अगुआई की। पटना के दोनों संगठन जिले के पार्टी के जिलाध्यक्ष खुर्शीद अहमद और राघवेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में पटना जिला इकाई द्वारा आर ब्लॉक से इनकम टैक्स गोलंबर तक आभार यात्रा निकाली गई। इस आयोजन को सफल बनाने में युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल, छात्र प्रकोष्ठ के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतीक कुशवाहा, गनौर मुखिया, चिंटू पटेल ने प्रमुख भूमिका निभाई।
पार्टी के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी भी इस यात्रा में शामिल हुए। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से आम आवाम में एन डी ए सरकार के प्रति विश्वास और बढ़ा है। समाज के दबे शोषित वंचित समाज के विकास के लिए नए सिरे से पहल करने में जातीय जनगणना मील का पत्थर साबित होगी। प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती ने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले का विपक्ष ठीक से स्वागत तक नहीं कर सकी। आजादी के बाद जिस कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के दलों की सरकारें लंबे अर्से तक रही उन्होंने कभी जातीय जनगणना कराने की नहीं सोची। आज जब मोदी सरकार ने ये क्रांतिकारी फैसला लिया है तो विपक्षी दलों के पेट में दर्द हो रहा है। युवा अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से समाज के उपेक्षित वर्ग को विकास की मुख्यधारा में लाने में मदद मिलेगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती ने बताया कि पटना में आयोजित इस यात्रा में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोदी जी को धन्यवाद, उपेन्द्र कुशवाहा जिंदाबाद का नारा बुलंद करते हुए यात्रा का समापन इनकम टैक्स गोलंबर पर किया और कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयां बांटी गईं। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता बसंत पटेल ,अशोक राम, सुभाष चंद्रवंशी, अंजली कुशवाहा, माधुरी पटेल, विनोद पप्पू, अशोक कुशवाहा आदि भी शामिल हुए और विभिन्न मीडिया चैनलों पर यात्रा के संबंध में पार्टी का पक्ष भी रखा।