जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले की वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने निंदा की
- आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट है और हर ऐसी बर्बरता का मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी: मुकेश सहनी

पटना, 23 अप्रैल। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की जोरदार शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि आतंकियों द्वारा पर्यटकों पर कायराना हमले ने एक बार फिर इंसानियत को झकझोर दिया है। निर्दोष लोगों की जान जाना बेहद दुखद और निंदनीय है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए, वह कम है।
उन्होंने इस हमले में अपनी जान गंवा चुके सभी नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिन्होंने इस हमले में अपनी जान गंवाई, वे भारत के नागरिक थे और वहां वे घूमने गए थे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए इस हमले में हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
वीआईपी के संस्थापक श्री सहनी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट है और हर ऐसी बर्बरता का मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस हमले को भारत कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। ऐसे आतंकियों को उनके करनी का फल दिया जाना चाहिए।