कौन है ये आरा के बीजेपी नेता जो करोड़ो खर्च कर के लोगो को भेज रहे महाकुंभ....

प्रयागराज महाकुंभ के लिए शनिवार को आठवीं बार आरा के हनुमान मंदिर रमना मैदान, आरा

कौन है ये आरा के बीजेपी नेता जो करोड़ो खर्च कर के लोगो को भेज रहे महाकुंभ....

आरा : प्रयागराज महाकुंभ के लिए शनिवार को आठवीं बार आरा के हनुमान मंदिर रमना मैदान, आरा परिसर से करीब 11 बसों से श्रद्धालुओं को रवाना किया गया।

युवा भाजपा नेता गुड्डू सिंह बबुआन ने झंडी दिखाकर करीब छह सौ श्रद्धालुओं को रवाना किया। अभी तक ये पच्चीस हजार लोगो को प्रयागराज महाकुंभ भेज चुके है। साथ ही खाने रहने का सारा व्यवस्था इनका रहता है। इनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता भी साथ है। लोगो का मानना है की अगर इनको आरा से विधायक का टिकट नहीं मिलता है तो ये निर्दलीय भी चुनाव लडेंगे।


भाजपा नेता गुड्डू सिंह बबुआन ने सभी तीर्थयात्रियों को प्रणाम कर सुखद यात्रा की कामना की। उन्होंने बताया कि जब से महाकुंभ का आगाज हुआ है\

, तब से ही आरा से निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे की क्षेत्र के वृद्धजनों को कोई कष्ट नहीं हो। ट्रेनों में तीर्थयात्रियों की परेशानी को देखते हुए निःशुल्क बस सेवा से यात्रा को सुगम बनाया गया। अभी तक निःशुल्क बस के जरिए 25 हजार श्रद्धालु कुंभ स्नान कर चुके है।