विपक्षी एकता से डरी भाजपा बोल रही अनाव -शनाव --2024 में नहीं आएगी बीजेपी सरकार ---जेडीयू .. क्या है रणनीति
NBL PATNA : जेडीयू प्रवक्ता हिमराज राम से जब हमारी टीम ने विपक्षी एकता के बैठक को काला दिन बताने पर सवाल किया तो बीजेपी पर हमला करते हुए बोला की बीजेपी बेचैन हो गई है साथ ही उन्होंने कहा की विपक्षी एकता की मुहिम जो बिहार से चली है ,आज यह पूरे देश भर में फैल गई है । https://youtu.be/dp6mUoAUE4Y
बीजेपी विपक्षी एकता बैठक से इतना डर गई है की कुछ भी बोल रही है , साथ ही उन्होंने चिराग पर भी हमला बोला है ,हिमराज ने कहा की बिहार की विकास का सर्टिफिकेट मुझे चिराग पासवान से नहीं चाहिए ,जनता जानती है की नीतीश कुमार जी ने कितना विकास किया है ।https://youtu.be/dp6mUoAUE4Y
वही उन्होंने ये भी कहा की 2024 में बीजेपी की सरकार नहीं आने वाली है ,जनता ने बीजेपी को दिल से निकाल दिया है ,बीजेपी का पर्दाफाश हो चुका है जनता बीजेपी का हकीकत जान चुका है .
आपको बता दे की 23 जून को विपक्षी एकता मीटिंग का समय तय हुआ है इस दिन एक साथ सभी विपक्ष के नेता मौजूद रहेंगे ।