आरा : मुंडन संस्कार के दौरान देना था घटना को अंजाम, रायफल समेत 68 गोलियां बरामद...
आरा : भोजपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । करनामेपुर ओपी अंतर्गत मुंडन संस्कार के दौरान एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए लाए गए भारी–मात्रा हरवे–हथियार के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक लाइसेंसी रायफल, एक बंदूक और 68 जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी करनामेपुर ओपी अंतर्गत सोनवर्षा गांव निवासी आसनंद यादव का पुत्र धनजी यादव है। बरामद हथियार दो गुटों के द्वारा एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए छुपाए गए थे।
इधर,पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया की करनामेपुर ओपी अंतर्गत सोनवर्षा गांव में भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड के बाद उनके गवाह कमल किशोर के हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच रह–रहकर तनाव चलती रहती है। आज दोनों पक्षों के परिवार में मुंडन संस्कार का कार्यक्रम था। उसी कार्यक्रम में दोनों पक्ष हरवे–हथियार के साथ एक दूसरे पर चढ़ाई करने वाले थे। जिसकी सूचना भोजपुर पुलिस को मिली।
बड़ी घटना की आशंका को देखते हुए जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने चारों तरफ घेराबंदी कर एक शख्स को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी के पास एक लाइसेंसी रायफल और 26 जिंदा कारतूस को बरामद किया गया।
जबकि दूसरे पक्ष के द्वारा छुपाए गए एक बंदूक और 42 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। हथियार बरामद के बाद दोनों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। वही छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर भागने वाले लोगों की पहचान की जा रही है जल्द ही सभी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।