पनोरमा ग्रुप ने लिखी अपनी सफलता की नई कहानी---जानें सबकुछ ?

पनोरमा ग्रुप ने लिखी अपनी  सफलता की नई कहानी---जानें सबकुछ ?
पनोरमा ग्रुप ने लिखी अपनी  सफलता की नई कहानी---जानें सबकुछ ?

बिहार का सबसे पहला अल्ट्रा लग्जरी प्रोजेक्ट ई होम्स पनोरमा : संजीव मिश्रा

हर सुविधाओं से लैश सुसज्जित घर ई होम्स पनोरमा पूर्णियां

पूर्णियां/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

“हमने बनाया है” बिहार का सबसे पहला प्रौजेक्ट वो भी हर सुविधाओं से लैश सुसज्जित घर ई होम्स पनोरमा पूर्णियां ।पनोरमा ग्रुप हमेशा लोगो के विश्वास पर खड़ा उतरने का प्रयास करता रहता हैं आगे भी ये सिलसिला यूं ही चलता रहेगा। पूर्णियां प्रमंडल मुख्यालय बाय पास रोड स्थित ई होम्स पैनोरमा को बहुत दिनों से देखने की लालसा सोमवार को पूरी हुई। वाकई देखने के लगा कि किसी बड़े महानगर में आ गए। तीन घंटे तक विभिन्न

लग्जरी घरों को देखा। दिल मेरा बाग बाग हो गया। भ्रमण के दौरान पैनोरमा ग्रुप के एमडी, वरीय समाजसेवी भाई संजीव मिश्रा से रू ब रू हुआ। शायराना अंदाज में बात करते हुए श्री मिश्रा कहते हैं कि
“सम्भव की सीमा को जानने का केवल एक ही तरीका है
असम्भव से भी आगे निकल जाना”
असंभव के आगे संभावनाओं का अनंत विस्तार है । ई होम्स पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि
“हमने बनाया है” बिहार का सबसे पहला प्रौजेक्ट वो भी हर सुविधाओं से लैश सुसज्जित घर ई होम्स पनोरमा पूर्णियां ।पनोरमा ग्रुप हमेशा लोगों के विश्वास पर खड़ा उतरने का प्रयास करता रहता हैं आगे भी ये सिलसिला यूं ही चलता रहेगा

प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा कि पनोरमा ग्रुप को पिछले 7 वर्षो से पूर्णिया सहित कोशी सीमांचल के लोगो का आपार प्यार स्नेह हमेशा से मिलता आया है। जिसका नतीजा हैं की महज 6 वर्षो में ही रियल एस्टेट के क्षेत्र में पूरे बिहार में नम्बर वन रैंक मिला है। इसी के साथ अब सीमांचल इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड (पनोरमा ग्रुप) पूर्णिया में घर, मॉल, दुकान के साथ-साथ बिहार का सबसे पहला अल्ट्रा लग्जरी प्रोजेक्ट ई होम्स पनोरमा का निर्माण की है। एक प्रश्न के उत्तर में श्री मिश्रा ने बताया कि मेरे यहां लोग अपने बजट अनुसार उचित मूल्यों में घर खरीद सकते है। उन्होंने कहां की पनोरमा ग्रुप का एक ही उदेश्य हैं कि लोग अपनी जमीन अपना मकान लेकर अपने घरों में रह सकें। इनके साथ-साथ पनोरमा ग्रुप शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कार्य कर रही है।

पैनोरमा ग्रुप ने लिखी सफलता की नई कहानी, संजीव मिश्रा बोले-लोगों के विश्वास को रखेंगे कायम।
श्री संजीव मिश्रा ने खुशी जाहिर की है और कहा है कि इतने कम समय में इतनी ज्यादा सफलता मिलेगी, इसकी उम्मीद नहीं थी. लेकिन ये सब पूर्णियां एवम कोसी सीमांचल के लोगों के सहयोग की वजह से हुआ है।पूर्णिया में पनरोमा ग्रुप को अपने प्रोजेक्ट की शुरुआत किए 7 साल होने वाले हैं. इन सालों में पनरोमा ग्रुप ने सफलता की नई मिसाल कायम की है।