आरा में पुलिस ने छात्रों पर दौड़ा दौड़ाकर बरसाईं लाठियां...
आरा : आरा में पुलिस ने छात्रों को सड़क से लेकर खेत तक खदेड़कर लाठियां बरसाई हैं। कुछ छात्रों को खेत से खींचकर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। कई छात्रों को चोटे भी आई है। वीडियो में देखा गया है कि कुछ छात्राओं पर भी लाठी चार्ज किया गया है।
आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में शनिवार को सीनेट की बैठक के दौरान बाहर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद भी छात्रों ने जमकर हंगामा किया और बैठक का विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया और दौड़ा-दौड़ाकर छात्रों को पुलिस ने पीटा।
आपको बता दें सीनेट बैठक में बिहार के राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर भी शामिल होने पहुंचे हैं। एबीवीपी के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर वीसी से मिलना चाहते थे। जिसमें छात्र संघ का चुनाव समेत कई मांगें शामिल थी। छात्रों को रोकने के लिए गेट बंद कर दिया गया था।
छात्रों ने यूनिवर्सिटी गेट पर जमकर विरोध किया। गुस्साए छात्रों ने यूनिवर्सिटी का गेट तोड़ दिया और अंदर घुसने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने लाठी भांजी और प्रदर्शन कर रहे छात्रों को इधर-उधर किया।
वहीं, विरोध कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता का कहना है कि विवि प्रशासन की तरफ से छात्रों की आवाज दबाई जा रही है। लेकिन विरोध के आगे विश्वविद्यालय प्रशासन को झुकना पड़ेगा। छात्रों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
वहीं एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि छात्र अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके बाद छात्रों ने गेट को तोड़ दिया। उसके बाद छात्र और पुलिस में धक्का मुक्की हुई। लेकिन किसी भी छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज नहीं किया गया है। धक्का-मुक्की में चोटें आई हैं। जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि छात्रों पर लाठियां चटकाई जा रही है। इतना ही नहीं छात्रा को पुरुष पुलिस कर्मी पीट रहे हैं, जबकि पास ही महिला पुलिसकर्मी खड़ी है।