आरा : इंजीनियर की पीट-पीटकर हत्या, बाजार समिति कोल्ड स्टोर से बरामद हुआ शव...

आरा : इंजीनियर की पीट-पीटकर हत्या, बाजार समिति कोल्ड स्टोर से बरामद हुआ शव...

आरा : शुक्रवार की शाम नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थिति निर्मित कोल्ड स्टोर के समीप से इंजीनियर का शव बरामद किया गया। मृतक 29 वर्षीय विकास मिश्रा तरारी थाना क्षेत्र के मिश्रकर्मा गांव निवासी हरी शंकर दयाल मिश्रा के पुत्र थे। घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाना एसआई खुशबू कुमारी अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

मृतक दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। वह दिल्ली में ही बीटेक मैकेनिकल इंजीनियर के पढ़ाई के बाद आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन भी कराया था। साथ ही वह दिल्ली में ही स्थित एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम भी कर रहा था। 4 माह पूर्व दिल्ली से वापस गांव आया था।

इंजीनियर विकास के पिता हरिशंकर दयाल मिश्रा ने बताया कि गांव के ही दो लोगों से खेत को लेकर विवाद चल रहा था। उसको लेकर आठ माह पूर्व मारपीट भी हुई थी। उसमें उसका हाथ टूट गया था। उस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उस केस को उठाने के लिए उन लोगों द्वारा दबाव बनाया जा रहा था।

उसी विवाद के कारण उन्होंने गांव के ही बाघा मिश्रा और लाला मिश्रा द्वारा आरा के लोगों के साथ उनके पुत्र की पीट- पीटकर निर्मम हत्या कर दी और शव को फेंक दिया गया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही हैं।

बताया जाता है कि इंजीनियर अपने तीन भाई और दो बहनों में बड़ा था। उसके परिवार में मां उषा देवी, भाई गुप्तेश्वर मिश्रा, अमरनाथ मिश्रा, बहन पूजा कुमारी और प्रीति कुमारी है।