आज महबूबा मुफ्ती ने गुरुद्वारा में माथा टेक ,आशीर्वाद लिया .. साथ ही भाईचारा का संदेश दे गई .. क्या है रणनीति ?

आज महबूबा मुफ्ती ने गुरुद्वारा में माथा टेक ,आशीर्वाद लिया .. साथ ही भाईचारा का संदेश दे गई .. क्या है रणनीति ?
आज महबूबा मुफ्ती ने गुरुद्वारा में माथा टेक ,आशीर्वाद लिया .. साथ ही भाईचारा का संदेश दे गई .. क्या है रणनीति ?

NBL PATNA :जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती शनिवार को पटना सिटी तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा पहुंचीं। उन्होंने दरबार साहब में जाकर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। इस दौरान तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा के प्रबंधन कमेटी के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।प्रबंधन कमेटी के लोगों ने महबूबा मुफ्ती को अंग वस्त्र एवं सिरोपा देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

इस बीच महबूबा मुफ्ती लगभग 30 मिनट तक पटना साहिब में घूम घूम कर गुरुद्वारा में वहां किए जा रहे सामाजिक कार्यों को देखा एवं जमकर उसकी प्रशंसा की। तख्त श्री हरमंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने महबूबा मुफ्ती को प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि भारतवर्ष एक ऐसा देश है, जहां सभी समुदाय हिंदू, मुसलमान, सिख ईसाई सभी एक साथ मिलकर रहते हैं और एक दूसरे के पर्व त्यौहार में साथ मिलकर खुशियां मनाते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार आकर उन्हें काफी अच्छा लगा। राजनीति पर पूछे गए सवालों के जवाब पर उन्होंने कहा कि वक्त आने पर सब कुछ बता दिया जाएगा।