आरा : आर एल मेमोरियल हॉस्पिटल में बिना चीर फाड़ के लेप्रोस्कोपी से हुआ सफल ऑपरेशन...
आरा : आरा शहर के आर एल मेमोरियल हॉस्पिटल के प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ विजय गुप्ता ने करीब 48 वर्षीय एक महिला के पेट से लगभग ढाई से तीन केजी का यूट्रस बिना चिड़ फाड़ के लेप्रोस्कोपी सर्जरी के जरिए बाहर निकाला।
वही इतने बड़े सफल ऑपरेशन को लेकर डॉक्टर विजय गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत की क्रम में बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में आरा में रोज नया आयाम लिखा जा रहा है जिसमें आज इतने बड़े युट्रस को ऑपरेट कर निकाला गया जोकि आरा शहर के लिए बड़ी बात है। अब मरीजों को पटना या बाहर जाने की जरूरत नहीं है, आरा में ही अत्याधुनिक मशीनों से मरीजों का सफल इलाज किया जा रहा है।
भोजपुर जिले की बेलवानिया निवासी रौजाद्दीन खान की पत्नी असगरी बेगम को पिछले डेढ़ साल से बच्चेदानी में समस्या थी जिसको लेकर मरीज के परिजन जगह-जगह भटक रहे थे वहीं आर एल मेमोरियल हॉस्पिटल में डॉक्टर विजय गुप्ता के द्वारा सफल इलाज हुआ। वही मरीज के सफल सर्जरी को लेकर परिजन ने भी डॉक्टर के प्रति आभार प्रकट किया