आरा : सड़क का अधूरा कार्य बना जानलेवा, रोजाना घंटों लग रहा जाम...

आरा : सड़क का अधूरा कार्य बना जानलेवा, रोजाना घंटों लग रहा जाम...

आरा : शहर में बाजार समिति के पास ओवरब्रिज से लेकर धोबीघटवा मोड़ तक ठेकेदार की लापरवाही से सड़क का निर्माण कार्य विगत कई सप्ताह से अधूरा है। अधूरा कार्य रहने के कारण जहां एक तरफ आम लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ रोजाना बाइक और साइकिल सवार यात्री गिरकर जख्मी हो रहे हैं। इस कारण स्थानीय लोगों समेत यात्रा

करने वाले लोगों में भारी आक्रोश है। ठेकेदार की लापरवाही का आलम यह है कि सड़क के बीचो बीच डिवाइडर बनाने के लिए छड़ का नीचे कार्य करा कर ऊपर खुल्ला छोड़ दिया गया है। जो अब जानलेवा बन चुका हैं। इस कारण यहां कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। दूसरी तरफ अधूरे कार्य से रोजाना यहाँ पर जाम लगने से स्थिति और खराब हो जा रही है।

मालूम हो विगत चार पांच माह पहले इस सड़क के निर्माण कार्य का आरा सांसद सह केंद्रीय मंत्री के द्वारा शिलान्यास किया गया था। इसके बाद सड़क को बनाने का कार्य शुरू किया गया। काफी धीमी गति से कार्य चलने के कारण इसके कार्य पूरा होने में विलंब हो रहा है। लगभग आधा किलोमीटर की दूरी का कार्य कराने में ठेकेदार की लापरवाही चर्चा का विषय बनी हुई है।

दूसरी तरफ पथ निर्माण विभाग के सूत्रों ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा बिजली का पोल नहीं हटाने के कारण कार्य कराने में विलंब हो रहा है। इधर, बीच सड़क पर डिवाइडर के लिए छड़ निकला होने के सवाल पर पथ निर्माण विभाग के लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। स्थानीय कई लोगों ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य जल्द नहीं होगा तो आंदोलन किया जाएगा।

रेलवे पश्चिमी गुमटी ओवरब्रिज से लेकर धोबीघटवा मोड़ तक 450 मीटर की बनने वाली सड़क पर लगभग सवा करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इस सड़क के दोनों किनारे पीसीसी ढलाई का कार्य विगत माह पहले ही हो गया है।