दलित नेता के साथ खड़े हुए पारस , बिहार की कानून व्यवस्था पर लगाया प्रश्नचिन्ह

दलित नेता के साथ खड़े  हुए पारस , बिहार की कानून व्यवस्था पर लगाया प्रश्नचिन्ह

बिहार,हाजीपुर में दलित नेता राकेश पासवान की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके अंतिम संस्कार कार्यक्रम मे RLJP  के अध्यक्ष पशुपति पारस ने श्रीकत की और कहा की इस घटना ने बिहार की कानून व्यवस्था पर फिर से प्रश्नचिन्ह लगा दिया है । लोग आते है सांत्वना देते है और चले जाते है।उन लोगो से मेरा एक ही सवाल है की सांत्वना के बाद क्या मदद दे रहे है वो राकेश पासवान जी के परिवार को? क्या कोई सहायता राशि दी गई उनको? नहीं! मिलता है तो बस झूठ में लिपटे शब्द।

उन्होंने आगे कहा की लोजपा के स्थापनाकाल से जुड़े हुए साथी, दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव व बाबा साहब अम्बेदकर जी के सच्चे सपूत मेरे छोटे भाई राकेश पासवान जी की अपराधियों ने उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी जिससे काफी मर्माहत हूँ। इस अपार दःुख की घड़ी में मैं और पूरा रालोजपा एवं दलित सेना परिवार उनके परिवार के साथ हैं ईश्वर पूण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें। वैशाली (हाजीपुर) प्रशासन अविलंब अपराधियों के गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं।