भाजपा ने खेल दिया खेला ,शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के करीबी को करेंगे खुद में शामिल .. क्या है सियासी सरगर्मी?
NBL PATNA : रामचरित मानस पर बार-बार सवाल खड़े करने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर को बड़ा झटका लगने वाला है. चंद्रशेखऱ की विवादित टिप्पणी को उनके घर में ही समर्थन मिलते नहीं दिख रहा. उनके सगे 'राम' भाजपा में शामिल होने वाले हैं. 24 जून को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के समक्ष रिटायर्ड प्रोफेसर रामचंद्र प्रसाद यादव पार्टी में शामिल होंगे.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहे रामचंद्र प्रसाद सिंह भाजपा में शामिल होने वाले हैं. प्रो. रामचंद्र हाल ही में डीयू के सत्यवती कॉलेज से सेवानिवृत हुए हैं. रिटायरमेंट के बाद राजनीतिक पारी भाजपा के साथ शुरू करने वाले हैं. 24 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झंझारपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यहीं पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखऱ जो बार-बार रामचरित मानस पर सवाल खड़े करते हैं उनके बड़े भाई रामचंद्र प्रसाद यादव भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
बिहार बीजेपी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रामचंद्र प्रसाद यादव शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बड़े भाई हैं. हाल ही में वे सेवानिवृत हुए हैं. वे DU के सत्यवती कॉलेज मे इतिहास के प्रोफेसर थे. सेवानिवृति के बाद उऩ्होंने भाजपा के साथ काम करने की इच्छा जताई है. 24 तारीख को वे दल में शामिल होंगे.